हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर भड़की NSUI, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

एनएसयूआई के महासचिव वीनू मेहता ने कहा कि प्रदेश सरकार की गुंडागर्दी विधानसभा में सबके सामने आ गई है. विपक्ष राज्यपाल को पूरा अभिभाषण पढ़ने के लिए बोल रहे थे तो, विधानसभा उपाध्यक्ष व अन्य बीजेपी के नेताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन आम लोगों की आवाज और महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के सदस्यों को निलंबित कर दिया है.

NSUI protest in shimla
फोटो

By

Published : Feb 28, 2021, 4:14 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सहित 5 विधायकों के निलंबन पर छात्र संगठन एनएसयूआई भड़क गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के अन्य विधायकों के निलंबन को वापस लेने की मांग को लेकर रविवार को अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान में धरना-प्रदर्शन किया.

वीडियो

विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग

एनएसयूआई के महासचिव वीनू मेहता ने कहा कि प्रदेश सरकार की गुंडागर्दी विधानसभा में सबके सामने आ गई है. विपक्ष राज्यपाल को पूरा अभिभाषण पढ़ने के लिए बोल रहे थे तो, विधानसभा उपाध्यक्ष व अन्य बीजेपी के नेताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन आम लोगों की आवाज और महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के सदस्यों को निलंबित कर दिया है. विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

सरकार को दी चेतावनी

एनएसयूआई ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही कांग्रेस विधायकों का निलंबन रद्द नहीं होता है तो प्रदेश स्तर पर सड़कों पर उतर कर एनएसयूआई उग्र आंदोलन शुरू करेगी.

पढ़ें:एक खानदान से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details