शिमला: हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सहित 5 विधायकों के निलंबन पर छात्र संगठन एनएसयूआई भड़क गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के अन्य विधायकों के निलंबन को वापस लेने की मांग को लेकर रविवार को अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान में धरना-प्रदर्शन किया.
विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग
एनएसयूआई के महासचिव वीनू मेहता ने कहा कि प्रदेश सरकार की गुंडागर्दी विधानसभा में सबके सामने आ गई है. विपक्ष राज्यपाल को पूरा अभिभाषण पढ़ने के लिए बोल रहे थे तो, विधानसभा उपाध्यक्ष व अन्य बीजेपी के नेताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई, लेकिन आम लोगों की आवाज और महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने वाले नेता प्रतिपक्ष सहित कांग्रेस के सदस्यों को निलंबित कर दिया है. विधानसभा उपाध्यक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.