रामपुर:बुधवार कोएनएसयूआई की पीजी कॉलेज इकाई ने कोरोना महामारी संकट के दौरान कॉलेज छात्रों को आ रही समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के बाद उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नाम का ज्ञापन सौंपा. इससे पहले कॉलेज छात्रों ने जुलूस निकालकर विरोध जताया. छात्रों ने बताया कोरोना संकट के कारण कालेज की वार्षिक परीक्षा में देरी हो चुकी. जिससे कॉलेज के हजारों छात्रों को अपने भविष्य को लेकर चिंतित है.
उन्होंने मांग की कि कॉलेज के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए. अंतिम वर्ष के छात्रों को उनके पिछले परफॉर्मेंस में 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देकर प्रमोट किया जाए. जिससे प्रदेश के हजारों छात्रों का साल बर्बाद होने से बच सके. इसके अतिरिक्त मांग की गई कि कॉलेज में एफिलेशन, इंस्पेक्शन, कंटिन्यूएशन फीस के साथ साथ 18 प्रतिशत जीएसटी टैक्स के फैसले को वापस लिया जाए.