शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार को मिली 1 साल के सेवा विस्तार के खिलाफ एनएसयूआई ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया. कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार की एक्सटेंशन के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शिमला के चौड़ा मैदान से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तक पदयात्रा के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार के कार्यालय के बाहर के कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने वीसी के ऑफिस में घुसने की कोशिश की. इस पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई.
HPU में VC को सेवा विस्तार देने पर हंगामा, NSUI और सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प - एचपीयू कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार
कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार की एक्सटेंशन के खिलाफ एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शिमला के चौड़ा मैदान से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तक पदयात्रा के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने वीसी के ऑफिस में घुसने की कोशिश की. इस पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं और मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई.
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में एनएसयूआई के उपाध्यक्ष वीनू मेहता ने कहा कि प्रो. सिकंदर कुमार को एक्सटेंशन देना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि प्रो. सिकंदर कुमार विशेष विचारधारा के लिए काम कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हो रही भर्तियों में विशेष विचारधारा के लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार की एक्सटेंशन को रद्द करें. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने एक्सटेंशन रद्द नहीं की, तो एनएसयूआई प्रदेश भर में जोरदार धरना प्रदर्शन करेगी.
ये भी पढ़ें:लाहौल घाटी में फंसे राजस्थान के तीनों ट्रैकर सकुशल पहुंचे सिस्सू, DC ने दी जानकारी