हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ाई में NSS वॉलंटियर्स देंगे सेवाएं, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में करेंगे जागरूक - shim la news

एनएसएस वॉलंटियर्स कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अन्य काम के लिए भी अपनी सेवाएं देंगें. जिला प्रशासन इन वॉलंटियर्स की सीनियर सिटीजन को खाना, दवाईयां और अन्य आवश्यक सामग्री उनके घर तक पहुंचाने में मदद लेगा.

NSS volunteers
कोरोना से लड़ाई में NSS वॉलंटियर्स देंगे सेवाएं.

By

Published : Apr 3, 2020, 10:49 PM IST

शिमला:कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए अब एनएसएस वॉलंटियर्स भी अपनी सेवाएं देंगे. यह एनएसएस वॉलंटियर्स कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ अन्य कामों के लिए भी सेवाएं देंगें. सरकार के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग की ओर से एनएसएस वॉलंटियर्स को कोविड-19 की जंग में सेवाएं देने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

विभाग ने सभी कॉलेजों के प्रचार्यों और सभी जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी किए हैं कि वह संबधित जिला प्रशासन से बातचीत करके एनएसएस वॉलंटियर्स की ओर से ली जाने वाली सेवाओं की जानकारी प्राप्त करें.

विभाग ने निर्देश जारी किए है कि प्रिंसीपल, जिला उपनिदेशक, जिला प्रशासन और एनएसएस वॉलंटियर्स के साथ ही एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर्स सुनिश्चित करेंगे कि कौन-कौन सी सेवाएं एनएसएस के वॉलंटियर्स देंगे.वहीं, कोविड-19 की लड़ाई में अपनी सेवाएं देने के इच्छुक एनएसएस वॉलंटियर्स की सूची बनाकर उपायुक्तों के साथ ही निदेशालय को भी सौंपनी होगी. इससे सेवाएं देने वाले एनएसएस वॉलंटियर्स का सारा रिकॉर्ड विभाग के पास दर्ज रहेगा.

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि प्रदेश में जिला प्रशासनों को कोविड-19 में आगे की लड़ाई लड़ने के लिए एनएसएस वॉलंटियर्स की सेवाओं की आवश्यकता है. वह पुलिस कर्मचारियों के साथ ही जिला प्रशासन को उनके कार्यों में सहयोग कर सकेंगे. जिला प्रशासन इन वॉलंटियर्स की कोरोना के बारे में जगरूकता फैलाने के साथ ही सीनियर सिटिजन्स को खाना, दवाईयां और अन्य आवश्यक सामग्री उनके घर तक पहुंचाने में मदद लेगा. यह एनएसएस वॉलंटियर्स इस काम के लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details