हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एनएसएस संजौली ने किया राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन, ली ये शपथ - himachal news

एनएसएस संजौली इकाई की ओर से शनिवार को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया. कोविड के इस विषाक्त वातावरण में एकता दौड़ का आयोजन नहीं किया जा सकता. शपथ ग्रहण समारोह में एनएसएस संजौली के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास नाथन और डॉ मीनाक्षी शर्मा मौजूद रहे.

राष्ट्रीय एकता दिवस
राष्ट्रीय एकता दिवस

By

Published : Oct 31, 2020, 5:13 PM IST

शिमला:एनएसएस संजौली इकाई की ओर से शनिवार को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन यात्रा और भारत के एकीकरण में उनकी भूमिका के बारे में चर्चा की.

कोविड के इस विषाक्त वातावरण में एकता दौड़ का आयोजन नहीं किया जा सकता. स्वयंसेवियों ने गूगल मीट के माध्यम से देश की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ ग्रहण की. इस शपथ ग्रहण समारोह में एनएसएस संजौली के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास नाथन और डॉ मीनाक्षी शर्मा मौजूद रहे.

डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने सभी स्वयंसेवियों को देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलवाई. डॉ विकास नाथ ने स्वयंसेवियों को सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन संघर्ष और भारत के एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान क्या रहा, इसकी जानकारी दी.

एनएसएस संजौली इकाई के अध्यक्ष भगत सिंह ठाकुर ने भारतीय एकता दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देश की एकता व अखंडता में अपना योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहने का संदेश दिया. इस पर स्पष्ट करते हुए इकाई सचिव राहुल प्रेमी ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के संदेश को लोगों तक आज फेसबुक के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. स्वयंसेवी वीडियो, चित्रकला और पोस्टर के माध्यम से लोगों को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के प्रेरित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details