दिल्ली/शिमला: गृह मंत्री अमित शाह की ओर से एनआरसी पर दिए गए बयान पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि गृह मंत्री ने सारे पहलुओं का अध्ययन कर देशभर में लागू करने की बात कही होगी. जिस रूप में भी केंद्र इसे आगे भेजेगा प्रदेश इसे स्वीकार करेगा.
केंद्र भेजेगा NRC का प्रस्ताव...तो हिमाचल भी इसे किया जाएगा स्वीकार- सीएम जयराम - NRC का प्रस्ताव
संसद सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने एनआरसी के मुद्दे पर विपक्ष को जवाब देते हुए सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने धर्म के आधार पर एनआरसी में भेदभाव किए जाने की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि एनआरसी के आधार पर नागरिकता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी और सरकार इसे पूरे देश में लागू करेगी.
दिल्ली में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कानून सारे देश के लिए बराबर है. केंद्र सरकार ने पूरे देश में NRC लागू करने की बात कही है तो हिमाचल प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा. केंद्र जब प्रदेश को प्रस्ताव भेजेगा तब इसे अध्ययन के बाद लागू किया जाएगा.
संसद सत्र के तीसरे दिन बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने एनआरसी के मुद्दे पर विपक्ष को जवाब देते हुए सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने धर्म के आधार पर एनआरसी में भेदभाव किए जाने की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि एनआरसी के आधार पर नागरिकता की पहचान सुनिश्चित की जाएगी और सरकार इसे पूरे देश में लागू करेगी.