किन्नौर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा ओपीएस बहाली की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल है. कर्मचारी नाच गाकर, मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. किन्नौर जिले के एनपीएस कर्मचारियों ने राज्य उपाध्यक्ष बलदेव बिष्ट की अगुवाई में रिकांगपिओ में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और रिकांगपिओ मुख्य चौक पर पटाखे फोड़कर और नाटी डालकर जश्न मानाया. इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार का आभार भी जताया. (restoration of OPS in Himachal)
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए एनपीएस राज्य उपाध्यक्ष बलदेव बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ओपीएस बहाली को मंजूरी दी गई है. यह प्रदेश के कर्मचारियों के आंदोलन की जीत है और इससे करीब 1 लाख 36 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने पूर्व भाजपा सरकार से भी ओपीएस बहाली की मांग की थी और इसके लिए कर्मचारियों द्वारा प्रदेश भर में आंदोलन भी किए लेकिन पूर्व भाजपा सरकार ने कर्मचारियों की इस मांग को पूरा नहीं किया. लेकिन अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा ओपीएस को मंजूरी देने के बाद कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि आज का दिन हिमाचल प्रदेश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होगा और मुख्यमंत्री को पेंशन पुरुष के नाम से जाना जाएगा. (NPS workers celebrate)