हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा के बाहर एनपीएस कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन, पुरानी पेंशन बहाली की मांग

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाल न होने से नाराज कर्मचारी विधानसभा बजट सत्र खत्म होते ही विधानसभा के बाहर पहुंचे व धरना प्रदर्शन करने लगे. कर्मचारियों का आरोप है कि बजट सत्र में उन्हें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री पुरानी पेंशन बहाली को लेकर घोषणा करेंगे, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. एनपीएस कर्मचारी संघ के मंडी जिला के अध्यक्ष लेखराज ने कहा कि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक कर्मचारी विधानसभा के बाहर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

nps-unions-protesting-outside-the-himachal-legislative-assembly
फोटो

By

Published : Mar 20, 2021, 8:47 PM IST

शिमलाःपिछले कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे एनपीएस संघ अब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. विधानसभा बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाल न होने से नाराज कर्मचारी विधानसभा बजट सत्र खत्म होते ही विधानसभा के बाहर पहुंचे व धरना प्रदर्शन करने लगे और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती तब तक धरना जारी रखने का ऐलान कर दिया.

7 मार्च से डीसी कार्यालय बाहर प्रदर्शन कर रहे एनपीएस कर्मचारी

कर्मचारियों का आरोप है कि बजट सत्र में उन्हें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री पुरानी पेंशन बहाली को लेकर घोषणा करेंगे, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते 7 मार्च से शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर एनपीएस कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे थे और आज विधानसभा के आखिरी दिन भी सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कोई जिक्र नहीं किया.

वीडियो.

मांगें न मानने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

एनपीएस कर्मचारी संघ के मंडी जिला के अध्यक्ष लेखराज ने कहा कि सरकार के समक्ष कई बार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मांग उठाई गई, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. बजट सत्र में एनपीएस का कोई जिक्र नहीं किया गया. ऐसे में अब संघ ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि विधायक सांसद खुद पुरानी पेंशन ले रहे हैं और कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम में लाया गया है जिसे किसी भी सूरत में बर्दशत नहीं किया जाएगा. संघ ने साफ कर दिया कि जब तक सरकार उन्हें बात नहीं करती और उनकी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक कर्मचारी विधानसभा के बाहर अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ेंः-23 मार्च से शुरू होगी तकनीकी विवि की परीक्षाएं, वेबसाइट पर उपलब्ध है डेट शीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details