शिमलाःपिछले कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे एनपीएस संघ अब विधानसभा के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. विधानसभा बजट सत्र में पुरानी पेंशन बहाल न होने से नाराज कर्मचारी विधानसभा बजट सत्र खत्म होते ही विधानसभा के बाहर पहुंचे व धरना प्रदर्शन करने लगे और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती तब तक धरना जारी रखने का ऐलान कर दिया.
7 मार्च से डीसी कार्यालय बाहर प्रदर्शन कर रहे एनपीएस कर्मचारी
कर्मचारियों का आरोप है कि बजट सत्र में उन्हें उम्मीद थी कि मुख्यमंत्री पुरानी पेंशन बहाली को लेकर घोषणा करेंगे, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिसके चलते 7 मार्च से शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर एनपीएस कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे थे और आज विधानसभा के आखिरी दिन भी सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कोई जिक्र नहीं किया.