हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एनपीएस कर्मचारी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, आंदोलन की चेतावनी

कुशाल शर्मा ने बताया कि कर्मचारी काफी लंबे समय से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आंदोलन करते आए हैं लेकिन सरकार उनकी मांग पर गम्भीर नहीं है. न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने शिमला में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें आगामी 1 मार्च से व्रत आंदोलन को लेकर चर्चा की.

फोटो
फोटो

By

Published : Feb 21, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 5:21 PM IST

शिमलाः पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारियों ने साफ कहा है कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे. इसी कड़ी में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने शिमला में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें आगामी 1 मार्च से व्रत आंदोलन को लेकर चर्चा की. महासंघ के जिलाध्यक्ष कुशाल शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की.

आंदोलन की चेतावनी

कुशाल शर्मा ने बताया कि कर्मचारी काफी लंबे समय से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर आंदोलन करते आए हैं लेकिन सरकार उनकी मांग पर गम्भीर नहीं है. उनका कहना था कि सभी कर्मचारी की यही मांग है कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए.

वीडियो

पारिवारिक पेंशन को बहाल करने की मांग

कुशाल शर्मा ने सरकार से यह भी मांग है कि 2009 की अधिसूचना जिसमें कर्मचारी के डिसेबिलिटी या मौत होने के बाद पारिवारिक पेंशन को बहाल किया जाए. उनका कहना था कि बैठक में यह तय किया जाएगा कि 1 मार्च से होने वाले व्रत आंदोलन में कितने लोग बैठेंगे.

गौरतलब है कि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की 2004 के बाद पेंशन बंद कर दी है. कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली की मांग लंबे समय से करते आए है. कर्मचारी की मांग है कि सरकार इस बार बजट में पुरानी पेंशन को लेकर कोई प्रावधान करें.

ये भी पढ़ेंः-परिजनों ने उपचार के दौरान हुई मौत को बताया अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, CM ने दिए ये निर्देश

ये भी पढ़ेंः-बच्चों के भविष्य से खिलवाड़! बस न होने की वजह से नहीं दे पाए परीक्षा

Last Updated : Feb 21, 2021, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details