शिमला:हिमाचल प्रदेश में काफी लंबे समय से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघर्ष कर कर रहा एनपीएस कर्मचारी महासंघ वीरवार को प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से राजभवन में मिला. एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की.
एनपीएस कर्मचारी महासंघ के महासचिव भरत शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संघ द्वारा लंबे समय से प्रदेश में आंदोलन किया जा रहा है. कई बार सरकार को ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी की गई, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
मुख्यमंत्री जयराम ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 15 अप्रैल तक पुरानी पेंशन बहाली पर फैसला करने की का आश्वासन दिया है और यदि सरकार इस पर कोई फैसला नहीं लेती तो 18 अप्रैल को राज्य स्तरीय बैठक कर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.