हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में अब डाक डिलीवर नहीं करेंगे डाक कर्मी, पोस्टल विभाग ने लगाई रोक - शिमला लेटेस्ट न्यूज

डाक कर्मी बाहर जा कर अब डाक की डिलीवरी नहीं देंगें. इसे लेकर आदेश डाक विभाग शिमला परिमंडल को जारी कर दिए गए हैं. लॉक डाउन होने की वजह से पहले ही मेल पोस्ट ऑफिस नहीं आ रही हैं. ऐसे में जो मेल आई है उनका डिस्ट्रीब्यूशन भी पोस्टमैन घरों में जा कर नहीं करेंगे. कोरोना वायरस के डर के चलते यह फैसला डाक विभाग की ओर से अपने कर्मचारियों के हित के लिए लिया गया है.

Now posteman will not deliver post in shimla, शिमला में अब डाक डिलीवर नहीं करेंगे डाक कर्मी
शिमला में अब डाक डिलीवर नहीं करेंगे डाक कर्मी

By

Published : Mar 24, 2020, 6:55 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते सरकार की ओर से पूरे हिमाचल को लॉक डाउन कर दिया गया है. मात्र जरूरत की सेवाओं से जुड़े कार्यालयों को ही खुला रखा गया है, जिसमें से पोस्टल विभाग भी एक है. डाक विभाग को खुला रखा गया है, लेकिन अब डाक विभाग की ओर अपने डाक कर्मियों को बाहर जा कर डाक डिलीवर करने पर रोक लगा दी गईं है.

डाक कर्मी बाहर जा कर अब डाक की डिलीवरी नहीं देंगें. इसे लेकर आदेश डाक विभाग शिमला परिमंडल को जारी कर दिए गए हैं. लॉक डाउन होने की वजह से पहले ही मेल पोस्ट ऑफिस नहीं आ रही हैं. ऐसे में जो मेल आई है उनका डिस्ट्रीब्यूशन भी पोस्टमैन घरों में जा कर नहीं करेंगे. कोरोना वायरस के डर के चलते यह फैसला डाक विभाग की ओर से अपने कर्मचारियों के हित के लिए लिया गया है.

वीडियो.

बता दें कि जिस किसी भी व्यक्ति की डाक आई हो वह उसे शिमला जीपीओ से ले सकते हैं. इसके साथ ही अपने क्षेत्र से संबंधित पोस्टमैन को फोन के माध्यम से भी जानकारी लोग ले सकते हैं जिसके बाद वह अपनी डाक को जीपीओ शिमला से प्राप्त कर सकतें है.

शिमला जीपीओ के प्रवर डाक पाल हरदेव शर्मा ने बताया कि आदेशों के अनुसार अब पोस्टमैन डिलवरी के लिए नहीं जाएंगे. जिस किसी की भी डाक या आर्टिकल आया है वह उसे शिमला जीपीओ से ही प्राप्त कर सकते हैं.

पांच पोस्टमैन शिमला जीपीओ में रखें गए है. इसी के साथ ही सभी बीट के पोस्टमैन के नंबर भी पोस्ट ऑफिस के बाहर बोर्ड पर दिए गए हैं उन्हें कॉल कर के भी लोग अपनी डाक की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, पोस्टऑफिस में अभी जो कर्मचारी आ रहे हैं उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Coronavirus: हिमाचल में आगामी आदेश तक लगा कर्फ्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details