शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते सरकार की ओर से पूरे हिमाचल को लॉक डाउन कर दिया गया है. मात्र जरूरत की सेवाओं से जुड़े कार्यालयों को ही खुला रखा गया है, जिसमें से पोस्टल विभाग भी एक है. डाक विभाग को खुला रखा गया है, लेकिन अब डाक विभाग की ओर अपने डाक कर्मियों को बाहर जा कर डाक डिलीवर करने पर रोक लगा दी गईं है.
डाक कर्मी बाहर जा कर अब डाक की डिलीवरी नहीं देंगें. इसे लेकर आदेश डाक विभाग शिमला परिमंडल को जारी कर दिए गए हैं. लॉक डाउन होने की वजह से पहले ही मेल पोस्ट ऑफिस नहीं आ रही हैं. ऐसे में जो मेल आई है उनका डिस्ट्रीब्यूशन भी पोस्टमैन घरों में जा कर नहीं करेंगे. कोरोना वायरस के डर के चलते यह फैसला डाक विभाग की ओर से अपने कर्मचारियों के हित के लिए लिया गया है.
बता दें कि जिस किसी भी व्यक्ति की डाक आई हो वह उसे शिमला जीपीओ से ले सकते हैं. इसके साथ ही अपने क्षेत्र से संबंधित पोस्टमैन को फोन के माध्यम से भी जानकारी लोग ले सकते हैं जिसके बाद वह अपनी डाक को जीपीओ शिमला से प्राप्त कर सकतें है.