शिमला: लोगों की सुविधा के लिए अब एचआरटीसी बिना सवारी के भी सामान ले जाएगा, लेकिन इसके लिए यात्रियों को किराया अदा करना होगा. इसके साथ अब कंडक्टर बिना सवारी के भी यात्री का सामान एक स्थान से दूसरे स्थान या जिले तक ले जा सकेंगे. जिससे एक जिले से दूसरे जिले में व्यक्ति का सामना आसानी से पहुंच सकेगा और लोगों को सुविधा मिलेगी. एचआरटीसी प्रबंधन ने सवारियों के साथ और बिना सवारी के साथ निगम की बसों में ले जाने वाले सामान के लिए किराया संशोधित किया है. निगम प्रबंधन द्वारा किए गए किराए में किए गए संशोधन में निगम की बस में सवारी के साथ सेब का एक गिफ्ट पैक फ्री में कहीं भी ले जा सकते हैं, लेकिन अगर सवारी साथ नहीं है, तो फिर एक गिफ्ट पैक का आधा टिकट कटेगा. इस संबध में निगम प्रबंधन ने आर्डर भी जारी कर दिए हैं और परिचालकों को भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इस तरह के अन्य सामानों के लिए भी किराया निर्धारित किया है.
सवारी के साथ ये होगा होगा किराया: निगम प्रबंधन में संशोधित किराए के अनुसार सवारी (यात्री) के साथ ऑफिस या डाइनिंग चेयर का एक चौथाई किराया वसूल किया जाएगा. डाइनिंग व ऑफिस टेबल फुल टिकट होगा. 5 सीटर सोफ सेट का डबल टिकट कटेगा. सिंगल बेड बॉक्स का फुल टिकट कटेगा. डबल बेड बॉक्स का डबल टिकट कटेगा. अलमारी का भी डबल टिकट कटेगा. सिलाई मशीन फंखे का एक चौथाई किराया कटेगा. प्लास्टिक व फोल्डिंग चेयर का एक से 3 कुर्सियों का एक चौथाई किराया कटेगा. 6 कुर्सियों का हाफ टिकट व इससे ज्यादा का फुल टिकट कटेगा. साइकिल का हाफ किराया होगा. बच्चों की ट्रॉली दिव्यांगों की व्हील चेयर का कोई किराया नहीं लगेगा. दिव्यांग व्यक्ति के बस में न होने पर कुर्सी का एक चौथाई किराया काटा जाएगा. कंप्यूटर एलईडी, एलसीडी का एक चौथाई किराया कटेगा.
2 लैपटॉप ले जाने पर नहीं लगेगा कोई अतिरिक्त किराया और बिना सवारी के किराया: सवारी के साथ 2 लैपटॉप बिना किराए के ले जा सकते हैं. 2 से ज्यादा पर एक चौथाई किराया काटा जाएगा. वॉशिंग मशीन का फुल टिकट कटेगा. इसके अलावा बिना सवारी के डाईनिंग व ऑफिस चेयर का आधार किराया लगेगा. टेबल का डबल टिकट यानि दो सवारियों के जितना किराया लगेगा. सोफा सेट फाइव सीटर का 4 सवारियों के जितना किराया लगेगा. अलमारी व डबल बेड का भी चार सवारियों के जितना किराया लगेगा. साइकिल का एक सवारी के जितना किराया लगेगा. लैपटॉप का भी फुल टिकट होगा. एलसीडी, एलईडी मॉनिटरी 21 किलो तक एक सवारी का किराया और इससे ज्यादा पर 2 सवारी का किराया लगेगा.