शिमला:आईजीएमसी मेकशिफ्ट अस्पताल में अब कोरोना मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा प्रदान की जाएगी. समय में अस्पताल में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज भर्ती हैं. मेकशिफ्ट अस्पताल में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है.
वेंटिलेटर की सुविधा
मरीजों को अस्पताल के डी ब्लॉक में रखा गया है. जिसमें गंभीर मरीज वेंटिलेटर पर हैं. यहां पर 10 से 15 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखने की सुविधा है. हालांकि, मरीजों की संख्या में कमी आ रही है, लेकिन जिन मरीजों की हालत गंभीर है उन्हें एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने में दिक्कतें आती हैं. इसके लिए मेकशिफ्ट अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा दी जा रही है. प्रदेश सरकार द्वारा 50 वेंटिलेटर अस्पताल को दिए गए हैं. इसके अलावा 30 नए वेंटिलेटर की सुविधा ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए की गई है.