हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी वर्करों के लिए अच्छी खबर, मानदेय में बढ़ोतरी की नोटिफिकेशन जारी - Increase in honorarium of Anganwadi workers

आंगनबाड़ी वर्करों को प्रतिमाह 7300 रुपए, सहायिकाओं को 3800 रुपए और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को 5200 रुपए मानदेय मिलेगा. खास बात यह है कि 1 अप्रैल 2021 से बढ़ा हुआ मानदेय जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में मुख्यमंत्री ने प्रतिमाह 500 रुपए, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में 300 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी.

Photo
फोटो

By

Published : Jun 2, 2021, 9:41 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 10:55 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा बजट भाषण में की गई घोषणा को लागू करते हुए महिला एवं बाल विकास निदेशालय ने करीब 36 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में बढ़ोतरी के निर्देश जारी कर दिए हैं.

आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय बढ़ा

अब आंगनबाड़ी वर्करों को प्रतिमाह 7300 रुपए, सहायिकाओं को 3800 रुपए और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को 5200 रुपए मानदेय मिलेगा. खास बात यह है कि 1 अप्रैल 2021 से बढ़ा हुआ मानदेय जारी किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में मुख्यमंत्री ने प्रतिमाह 500 रुपए, सहायिकाओं और मिनी आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में 300 रुपए प्रतिमाह की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी.

सरकारी नोटिफिकेशन

तीन साल में 1700 रुपए की बढ़ोतरी

करीब 19 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 2017 में 4450 रुपए वेतन मिलता था. अब 7300 रुपए मिलेगा. तीन साल में 2850 रुपए की बढ़ोतरी की गई. करीब 550 मिनी आंगनबाड़ी वर्करों को 2017 में 3 हजार और 5200 मिलेगा. तीन साल में इनके वेतन में 2200 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. वहीं करीब 19 हजार आंगनबाड़ी हेल्परों को 2017 में 2100 रुपए मिलते थे अब 3800 रुपए मिलेंगे. तीन साल में इनके वेतन में 1700 की बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम ठाकुर कल भंगरोटू में बने मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का करेंगे लोकार्पण

Last Updated : Jun 2, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details