रामपुर: नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र रामपुर बाजार में अतिक्रमण की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. बाजार में हर दिन हजारों की संख्या में लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन अवैध कब्जा कर रास्ते में सामान बेच रहे विक्रेताओं की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि अतिक्रमण रामपुर बाजार की सबसे बड़ी समस्या है जो काफी सालों से जस की तस बनी हुई है. बाजार में सब्जी विक्रेता भी अवैध रूप से डेरा डाले हुए हैं. अतिक्रमण की समस्या में भागीदारी नगर परिषद की भी है. नगर परिषद ने इन विक्रेताओं से पैसे तो वसूल कर दिए हैं, लेकिन उन्हें स्थाई तौर पर कहीं भी जगह मुहैया नहीं करवाई है. बाजार में आवारा पशुओं का आतंक भी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. दुकानदारों को बेसहारा पशुओं की समस्या से रोजाना दो-चार होना पड़ रहा है. कई लोग इनके शिकार भी हुए हैं.