हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार को PMO ने नशे की रोकथाम के लिए कदम उठाने को कहा - हिमाचल में बढ़ता नशा

देश में बढ़ते नशे के जाल को लेकर केंद्र ने कड़ा नोटिस लिया है. कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर की पीएमओ को एक लिखित शिकायत भेजी गई थी. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री कार्यालय को एक लेटर फॉरवर्ड किया गया है.

Notice from PMO non Drug problem in Himachal
Notice from PMO non Drug problem in Himachal

By

Published : Dec 28, 2019, 11:55 AM IST

शिमला: प्रदेश में बढ़ते नशे के जाल को लेकर केंद्र ने कड़ा नोटिस लिया है. कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर की पीएमओ को एक लिखित शिकायत भेजी गई थी. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री कार्यालय को एक लेटर फॉरवर्ड किया गया है.

पिछले दिनों कांग्रेस नेता और श्री नैना देवी जी से विधायक रामलाल ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी से लिखित शिकायत की थी कि प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है. साथ ही उन्होंने इस समस्या को लेकर कार्रवाई की मांग की थी.

पत्र में लिखा था कि पंजाब में नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के बाद यह अब हिमाचल में फैलता जा रहा है. नशा माफिया प्रदेश में चिट्टे की सप्लाई कर रहा है. इसके चलते कई युवा अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. चिट्टे के कारोबार में संलिप्त बड़े माफिया पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.

अब प्रधानमंत्री कार्यालय से नोटिस आने के बाद हिमाचल सरकार ने भी मामले पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details