शिमला: प्रदेश में बढ़ते नशे के जाल को लेकर केंद्र ने कड़ा नोटिस लिया है. कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर की पीएमओ को एक लिखित शिकायत भेजी गई थी. इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री कार्यालय को एक लेटर फॉरवर्ड किया गया है.
पिछले दिनों कांग्रेस नेता और श्री नैना देवी जी से विधायक रामलाल ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी से लिखित शिकायत की थी कि प्रदेश में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है. साथ ही उन्होंने इस समस्या को लेकर कार्रवाई की मांग की थी.