शिमला/नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है. गुरुवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा, तो बचे हुए घंटों को अधिक से अधिक अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.
पूर्व पार्षद को बीजेपी ने बनाया है प्रत्याशी
दिल्ली के चांदनी चौक विधानसभा सीट से बीजेपी ने सुमन गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है जो पार्षद भी रह चुके हैं. वह चुनाव प्रचार के लिए आज मजनू का टीला इलाके में पहुंचे तो उनके साथ डब्ल्यूडब्ल्यूएफ विजेता खली भी थे.
खली के साथ मजनूं का टीला में गलियों में चुनाव प्रचार करने के दौरान सुमन गुप्ता ने कहा कि जहां भी जा रहे हैं भरपूर समर्थन मिल रहा है. आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक अलका लांबा जो कांग्रेस से इस बार चुनाव लड़ रही है उनको अपना प्रतिद्वंदी के तौर पर नहीं देख रहे हैं.
'देश बचाने के लिए कहीं भी प्रचार'
वहीं समर्थन देने पहुंचे खली ने कहा कि यह तो दिल्ली है देश में इन दिनों जिस तरह का माहौल विपक्षी दल बना रहे हैं, ऐसे में देश बचाने के लिए अगर कश्मीर में भी प्रचार करना पड़े तो वह करेंगे. दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. लोगों का उत्साह जबरदस्त है. मुझे चुनाव-प्रचार के बहाने ही सही लग रहा है देश सेवा करने का मौका मिला है.