शिमला:कोरोना संक्रमण की वजह से लगने वाले लॉकडाउन और कर्फ्यू से काफी लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है. ऐसे लोगों की मदद के लिए नोफल संस्था हमेशा आगे रहती है. इस बार भी नोफल संस्था ने रिज मैदान पर काम करने वाले घोड़ा चालकों की मदद करने का फैसला लिया है. इसके अलावा नोफल संस्था ने रिपन अस्पताल में जरूरतमंद लोगों के लिए बिस्तर पर भी उपलब्ध करवाए हैं.
रिज मैदान के घोड़ों का खर्ज उठाएगी नोफल संस्था
नोफल संस्था ने घोड़ा चालकों को गोद ले लिया है. इतना ही नहीं घोड़ों को भी इस संस्था ने गोद ले लिया है. नोफल संस्था के मुताबिक अब इन घोड़ों और इनके चालकों का खर्चा नोफल संस्था ही उठाएगी जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते. संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने बताया कि जब तक प्रदेश में कर्फ्यू लगा रहेगा तब तक सभी घोड़ों के खाने-पीने से लेकर उनकी हर जरूरत को पूरा किया जाएगा. इसके अलावा संस्था घोड़ा मालिकों के परिवार को भी राहत सामग्री प्रदान करेगी.