हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MC Shimla Election: तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज फिर शुरू होगी नामांकन प्रकिया, अभी तक कोई नामांकन नहीं, कल अंतिम तिथि

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर तीन दिनों की छुट्टी के बाद आज फिर से नामांकन प्रकिया शुरू हो रही है. अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं भरा है. कल नामांकन की अंतिम तिथि है.

nomination dates for MC Shimla Election 2023
nomination dates for MC Shimla Election 2023

By

Published : Apr 17, 2023, 9:35 AM IST

शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन भरने की प्रक्रिया आज फिर से शुरू होगी. फिलहाल, अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं भरा है. 13 अप्रैल सेनामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. लेकिन, पहले दिन कोई नामांकन नहीं भरा गया. उसके बाद 14 अप्रैल को बैसाखी, 15-16 अप्रैल को शनिवार-रविवार की छुट्टी के चलते आज फिर नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीद है की आज सभी उम्मीदवार अपने नामांकन भर देंगे. वहीं, 18 अप्रैल यानी कल नामांकन भरने की अंतिम तिथि है. ऐसे में सभी उम्मीदवारों को कल तक अपना नामांकन पत्र भरता होगा.

नामांकन भरने का समय सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक रखा गया है. 19 अप्रैल को इन नामांकन पत्रों की जांच होगी. जबकि 21 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे. 21 अप्रैल को ही प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे. नगर निगम शिमला के सभी 34 वार्डों में 2 मई को मतदान होगा. वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. वहीं, 4 मई को मतगणना होगी.

कांग्रेस ने 26, भाजपा ने 31 उम्मीदवारों का किया ऐलान:बता दें कि नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस, भाजपा, माकपा सहित आम आदमी पार्टी भी अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने जा रही है. अब तक कांग्रेस ने 34 में से 26 सीटें फाइनल कर दी है. अभी भी 8 वार्डों के लिए कांग्रेस को प्रत्याशियों के नाम तय करना बाकी है. इन पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. माना जा रहा है कि आज शाम तक पार्टी इन वार्डों से भी अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर देगी.

वहीं, भाजपा ने 34 में से 31 वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इनमें से 21 महिलाएं हैं. भाजपा ने अपने चार निर्वतमान महिला पार्षदों को अनारक्षित सीट से प्रत्याशी बनाया है. इसमें समरहिल से शैली ठाकुर, बालूगंज से किरण बावा, पटयोग से आशा व अप्पर ढली से कमलेश मेहता शामिल है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी और माकपा ने भी उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें:Shimla MC Election: प्रत्याशियों की घोषणा होते ही प्रचार शुरू, लोअर बजार में कांग्रेस प्रत्याशी उमंग बंगा ने घर-घर जाकर मांगे वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details