हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तीन दिन की छुट्टियों का असर, शुक्रवार को रिकॉर्ड 206 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन - नामांकन

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों का चुनावी बिगुल बज चुका है. शुक्रवार का दिन नामांकन का दिन रहा. ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने दल बल के साथ नामांकन पत्र दाखिल किए. तो वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

assembly elections 2022
assembly elections 2022

By

Published : Oct 21, 2022, 10:55 PM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को रिकार्ड 206 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इतनी बड़ी संख्या में नामांकन का कारण तीन दिन का अवकाश है. शनिवार को बैंक होलीडे और फिर रविवार तथा दीवाली के अवकाश के कारण सिर्फ 25 अक्टूबर को नामांकन का दिन बचा है. ऐसे में प्रदेश भर में उम्मीदवारों ने शुक्रवार को ही नामांकन भरने में भलाई समझी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग के अनुसार शुक्रवार को मंडी जिला के करसोग भाजपा के दीपराज, कांग्रेस से महेश राज, बसपा के चमन लाल व आम आदमी पार्टी के भगवंत सिंह के अलावा आजाद उम्मीदवार के तौर पर युवराज कपूर ने नामांकन दाखिल किया.

मंडी जिला की धर्मपुर सीट से रजत ठाकुर ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा। इसी तरह सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से मुनीश शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा. मंडी सदर सीट से भाजपा के अनिल शर्मा, कांग्रेस से चंपा ठाकुर, चेत राम ने बसपा से नामांकन भरा. जिला की सुंदरनगर सीट से भाजपा के राकेश जम्वाल, बसपा के नारायण सिंह व निर्दलीय के तौर पर अभिषेक ठाकुर ने पर्चा दाखिल किया. जोगेंद्र नगर सीट से प्रकाश राणा ने भाजपा से, सुरेंद्र पाल ठाकुर ने कांग्रेस से तथा कमल कांत, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, कुलभूषण ठाकुर, बाबा लाल गिरि, व मेहर चंद ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन दाखिल किये.

कांगड़ा जिला से नामांकन:प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की नगरोटा सीट से अरुण कुमार कूका ने भाजपा व रघुवीर सिंह बाली ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया. इसी तरह कांगड़ा सीट से अमित वर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सरवीन चौधरी ने भाजपा व केवल सिंह पठानिया ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में तथा रमेश कुमार ने निर्दलीय, बनारसी दास डोगरा ने बसपा से अपना नामांकन भरा। धर्मशाला सीट पर कांग्रेस से सुधीर शर्मा व सुभाष चंद शुक्ला ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा. सुलह सीट पर विपिन सिंह परमार ने भाजपा से, रेखा रानी व डॉ स्वरूप सिंह राणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, जगदीश चन्द सिपहिया ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन दाखिल किया.

बैजनाथ में किशोरी लाल ने कांग्रेस पार्टी से, मुलख राज ने भाजपा से व अजय कुमार ने बसपा से नामांकन दाखिल किया. पालमपुर से आशीष बुटेल ने कांग्रेस, त्रिलोक कपूर ने भाजपा से पर्चा भरा. ज्वाली सीट से कांग्रेस के चंद्र ने पर्चा भरा. इसी तरह जयसिंहपुर सीट से भाजपा के रविंद्र सिंह धीमान ने पर्चा दाखिल किया. डॉ केहर सिंह ने आजाद प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया. नूरपुर सीट से कांग्रेस के अजय महाजन व भाजपा के रणबीर सिंह नामांकन दाखिल किया. इंदौरा सीट से मनोहर लाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.

भाजपा की रीता धीमान ने यहां से अपना नामांकन दाखिल किया. फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में राकेश पठानिया ने भाजपा से, राजन सुशांत ने आम आदमी पार्टी से व कृपाल सिंह परमार ने निर्दलीय अपना पर्चा भरा. देहरा से भाजपा के रमेश ध्वाला ने पर्चा भरा. होशियार सिंह, ईशान शर्मा व डॉ केवल कृष्ण नंदा ने निर्दलीय उम्मीदवारों जबकि डॉ. राजेश कुमार ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा. जसवां सीट पर संजय पराशर और मुकेश कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन दाखिल किया. ज्वालामुखी से भाजपा के रविंद्र सिंह रवि, कांग्रेस के संजय रतन के अलावा सुशील कुमार ने बसपा व सुनील कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.

जिला सोलन की अर्की सीट से भाजपा के गोविंद राम शर्मा, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के जय देव सिंह के अलावा संजय अवस्थी ने कांग्रेस तथा कमलेश ने बसपा से अपना नामांकन दाखिल किया. सोलन से भाजपा के राजेश कश्यप, व कांग्रेस के धनी राम शांडिल ने नामांकन दाखिल किया. दून से हीरालाल, व देस राज चौहानने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए.

शुक्रवार को डलहौजी विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और 6 बार की विधायिक आशा कुमारी ने अपना नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय दाखिल किया है. आशा कुमारी का सलोनी पहुंचने पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर आशा कुमारी ने कहा कि इस बार सरकार बदलेगी.

आशा कुमारी ने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में रिवाज नहीं सरकार बदलेगी. उन्होंने बताया कि जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी बड़ी है, उससे लोगों में काफी मायूसी है. उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश को काफी उम्मीदें हैं. हिमाचल में सरकार बदलेगी. आशा कुमारी ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता हासिल करेगी.

सोलन में शुक्रवार को नामांकन का दिन रहा. पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 20 नामांकन हुए. इसमें विधायकों, पूर्व विधायकों समेत कई आजाद प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दायर किए. नामांकन से पहले सभी ने अपने शक्ति प्रदर्शन किए. वहीं कई जगहों पर नामांकन दायर करने के बाद जनसभा व रैलियां भी आयोजित हुईं. कई प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ नामांकन दायर करने पहुंचे.

सोलन में विधायक कर्नल धनीराम शांडिल सुबह शूलिनी मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने मां शूलिनी का आशीर्वाद लिया. उसके बाद वह मालरोड़ से शक्तिप्रदर्शन करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे. यहां पर एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.

कसौली में स्वास्थ्य मंत्री व विधायक डॉ. राजीव सैजल ने अपना नामांकन दाखिल किया. अर्की विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक संजय अवस्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नालागढ़ में मौजूदा विधायक लखविंद्र राणा ने भाजपा से अपना नामांकन भरा. उन्होंने पहले नालागढ़ में शक्ति प्रदर्शन किया. उसके बाद नामांकन भरा.

वहीं कांग्रेस से हरदीप सिंह बावा ने भी अपना नामांकन शक्ति प्रदर्शन के साथ दाखिल किया. इसके अलावा भाजपा से बागी हुए पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बतौर आजाद उम्मीदवार अपना नामांकन भरा. वहीं राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी से जगदीश चंद और परमिंदर कौर ने कांग्रेस से बतौर कवरिंग प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

दून विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दायर किए. इसमें हीरा लाल ने कांग्रेस के लिए कवरिंग प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दायर किया. उसके बाद बतौर आजाद प्रत्याशी देश राज चौहान निवासी गांव कालूझंडा डाकघर मंधाला तहसील बद्दी ने अपना नामांकन पत्र भरा. यहां पर कांग्रेस से रामकुमार चौधरी ने वीरवार को नामांकन दायर कर दिया था, जबकि भाजपा से परमजीत सिंह पम्मी ने अभी नामांकन नहीं भरा है.

नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन कांगड़ा जिला में शुक्रवार को कुल 44 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा. तो वहीं, पूर्व में भाजपा सरकार मे मंत्री व सांसद रहे राजन सुशांत ने इस बार आम आदमी पार्टी की तरफ से फतेहपुर विधानसभा से अपना नमांकन भरा है. उन्होंने चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम फतेहपुर के समक्ष अपना नमांकन पत्र भरा है. राजन सुशांत 2009 से 2014 तक भाजपा की तरफ से कांगड़ा चम्बा के सांसद रह चुके हैं, जबकी इस से पूर्व वह भाजपा सरकार मे राजस्व मंत्री थे, तब उन्हें बैतौर सांसद मैदान मे उतारा गया था.

सिरमौर की शिलाई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हर्ष वर्धन चौहान नामांकन भरने के बाद अपनी जीत को लेकर पूरे आश्वस्त नजर आए. नामांकन से पहले शिलाई बाजार से एसडीएम कार्यालय की तरफ जाते हुए हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान ने शक्ति प्रदर्शन किया.

हमीरपुर जनपद की सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे. बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव मैदान से हटने के बाद पूर्व सैनिक सेना मेडल कैप्टन रंजीत सिंह को पार्टी हाईकमान ने भारतीय जनता पार्टी का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है, जिसके चलते कैप्टन रंजीत सिंह ने पार्टी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद ऐलान किया है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व भाजपा मंडल पदाधिकारियों एवं विधानसभा क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता के आशीर्वाद से अगर वह विधायक बनते हैं. तो वह विधायक के रुप में मिलने वाला मासिक वेतन नहीं लेंगे. उसे जनता के लिए खर्च करेंगे.

नूरपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणबीर सिंह निक्का ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. निक्का एक विशाल रैली लेकर नूरपुर पहुंचे. नामांकन पत्र भरने के बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से जनता का हुजूम उनसे जुड़ रहा है, उससे स्पष्ट है कि इस बार भी भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ी जीत अर्जित करेगी. नूरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय महाजन ने अपना पर्चा दाखिल किया है.

संजय पराशर ने शुक्रवार को जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी ताल ठोंक दी है. उन्होंने प्रागपुर के बीडीओ ऑफिस में शुक्रवार को बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र भरने से पहले पराशर ने पीरसलूही के लक्ख दाता मंदिर में शीश नवाया और उसके बाद अपने समर्थकों के साथ कोलापुर, चौली, रक्कड़, कलोहा, बणी, गरली और प्रागपुर के धार्मिक स्थलों में भी उपस्थिति दर्ज करवाई.

शिमला ग्रामीण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रवि मेहता ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है. रवि मेहता ने एसडीएम ग्रामीण निशांत कुमार के पास नामांकन दाखिल किया. रवि मेहता, कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. रवि मेहता मौजूदा समय में पार्टी के जिलाध्यक्ष के पद पर हैं. वह संगठन में काफी समय से सक्रिय रहे हैं.

हमीरपुर जनपद की सुजानपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राजेंद्र राणा ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों से जनता तंग आ चुकी है, जिसके चलते जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि मुझे हर समय सुजानपुर की जनता का सहयोग मिला है और आगे भी सहयोग मिलता रहेगा. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी से जनता परेशान हो चुकी है, बीजेपी ने महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ावा दिया है.

कांगड़ा जनपद की शाहपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरवीण चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी जीत दावा किया है. सरवीण चौधरी ने कहा कि मेरी जीत में कार्यकर्ताओं बहुत ही बड़ा योगदान रहता है और आज भी भाजपा कार्यकर्ता मेरे साथ है. यही वजह है कि शाहपुर में भाजपा की जीत होती है. सरवीण ने कहा कि शाहपुर में पहले ही अथक विकास किया गया है.

कांग्रेस प्रत्याशी केबल सिंह पठानिया अपने पूरे दलबल के साथ शाहपुर सचिवालय पहुंचे और अपना पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद केबल पठानिया ने कहा कि सबसे पहले भाजपा के प्रत्याशी को जनता के समक्ष अपने पांच सालों का लेखा जोखा देने के बात कही. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को श्वेत पत्र दाखिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस विकास की वो बात कर रहे हैं वो अधूरा और वीरभद्र सिंह की देन है. ये लोग बताएं कि इन्होंने क्या किया है?

किन्नौर से निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. उनके साथ किन्नौर के हजारों समर्थक भी पहुंचे. इस दौरान तेजवंत नेगी के समर्थकों ने पीएम मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details