शिमला:हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को रिकार्ड 206 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. इतनी बड़ी संख्या में नामांकन का कारण तीन दिन का अवकाश है. शनिवार को बैंक होलीडे और फिर रविवार तथा दीवाली के अवकाश के कारण सिर्फ 25 अक्टूबर को नामांकन का दिन बचा है. ऐसे में प्रदेश भर में उम्मीदवारों ने शुक्रवार को ही नामांकन भरने में भलाई समझी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग के अनुसार शुक्रवार को मंडी जिला के करसोग भाजपा के दीपराज, कांग्रेस से महेश राज, बसपा के चमन लाल व आम आदमी पार्टी के भगवंत सिंह के अलावा आजाद उम्मीदवार के तौर पर युवराज कपूर ने नामांकन दाखिल किया.
मंडी जिला की धर्मपुर सीट से रजत ठाकुर ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा। इसी तरह सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र से मुनीश शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा. मंडी सदर सीट से भाजपा के अनिल शर्मा, कांग्रेस से चंपा ठाकुर, चेत राम ने बसपा से नामांकन भरा. जिला की सुंदरनगर सीट से भाजपा के राकेश जम्वाल, बसपा के नारायण सिंह व निर्दलीय के तौर पर अभिषेक ठाकुर ने पर्चा दाखिल किया. जोगेंद्र नगर सीट से प्रकाश राणा ने भाजपा से, सुरेंद्र पाल ठाकुर ने कांग्रेस से तथा कमल कांत, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, कुलभूषण ठाकुर, बाबा लाल गिरि, व मेहर चंद ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने नामांकन दाखिल किये.
कांगड़ा जिला से नामांकन:प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा की नगरोटा सीट से अरुण कुमार कूका ने भाजपा व रघुवीर सिंह बाली ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया. इसी तरह कांगड़ा सीट से अमित वर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया. शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सरवीन चौधरी ने भाजपा व केवल सिंह पठानिया ने कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में तथा रमेश कुमार ने निर्दलीय, बनारसी दास डोगरा ने बसपा से अपना नामांकन भरा। धर्मशाला सीट पर कांग्रेस से सुधीर शर्मा व सुभाष चंद शुक्ला ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन भरा. सुलह सीट पर विपिन सिंह परमार ने भाजपा से, रेखा रानी व डॉ स्वरूप सिंह राणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, जगदीश चन्द सिपहिया ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन दाखिल किया.
बैजनाथ में किशोरी लाल ने कांग्रेस पार्टी से, मुलख राज ने भाजपा से व अजय कुमार ने बसपा से नामांकन दाखिल किया. पालमपुर से आशीष बुटेल ने कांग्रेस, त्रिलोक कपूर ने भाजपा से पर्चा भरा. ज्वाली सीट से कांग्रेस के चंद्र ने पर्चा भरा. इसी तरह जयसिंहपुर सीट से भाजपा के रविंद्र सिंह धीमान ने पर्चा दाखिल किया. डॉ केहर सिंह ने आजाद प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया. नूरपुर सीट से कांग्रेस के अजय महाजन व भाजपा के रणबीर सिंह नामांकन दाखिल किया. इंदौरा सीट से मनोहर लाल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया.
भाजपा की रीता धीमान ने यहां से अपना नामांकन दाखिल किया. फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में राकेश पठानिया ने भाजपा से, राजन सुशांत ने आम आदमी पार्टी से व कृपाल सिंह परमार ने निर्दलीय अपना पर्चा भरा. देहरा से भाजपा के रमेश ध्वाला ने पर्चा भरा. होशियार सिंह, ईशान शर्मा व डॉ केवल कृष्ण नंदा ने निर्दलीय उम्मीदवारों जबकि डॉ. राजेश कुमार ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा. जसवां सीट पर संजय पराशर और मुकेश कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में नामांकन दाखिल किया. ज्वालामुखी से भाजपा के रविंद्र सिंह रवि, कांग्रेस के संजय रतन के अलावा सुशील कुमार ने बसपा व सुनील कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.
जिला सोलन की अर्की सीट से भाजपा के गोविंद राम शर्मा, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के जय देव सिंह के अलावा संजय अवस्थी ने कांग्रेस तथा कमलेश ने बसपा से अपना नामांकन दाखिल किया. सोलन से भाजपा के राजेश कश्यप, व कांग्रेस के धनी राम शांडिल ने नामांकन दाखिल किया. दून से हीरालाल, व देस राज चौहानने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपने नामांकन दाखिल किए.
शुक्रवार को डलहौजी विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और 6 बार की विधायिक आशा कुमारी ने अपना नामांकन पत्र एसडीएम कार्यालय दाखिल किया है. आशा कुमारी का सलोनी पहुंचने पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस मौके पर आशा कुमारी ने कहा कि इस बार सरकार बदलेगी.
आशा कुमारी ने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में रिवाज नहीं सरकार बदलेगी. उन्होंने बताया कि जिस तरह से महंगाई बेरोजगारी बड़ी है, उससे लोगों में काफी मायूसी है. उन्होंने कहा की हिमाचल प्रदेश को काफी उम्मीदें हैं. हिमाचल में सरकार बदलेगी. आशा कुमारी ने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता हासिल करेगी.
सोलन में शुक्रवार को नामांकन का दिन रहा. पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 20 नामांकन हुए. इसमें विधायकों, पूर्व विधायकों समेत कई आजाद प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दायर किए. नामांकन से पहले सभी ने अपने शक्ति प्रदर्शन किए. वहीं कई जगहों पर नामांकन दायर करने के बाद जनसभा व रैलियां भी आयोजित हुईं. कई प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ नामांकन दायर करने पहुंचे.
सोलन में विधायक कर्नल धनीराम शांडिल सुबह शूलिनी मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने मां शूलिनी का आशीर्वाद लिया. उसके बाद वह मालरोड़ से शक्तिप्रदर्शन करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे. यहां पर एसडीएम के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.
कसौली में स्वास्थ्य मंत्री व विधायक डॉ. राजीव सैजल ने अपना नामांकन दाखिल किया. अर्की विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक संजय अवस्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नालागढ़ में मौजूदा विधायक लखविंद्र राणा ने भाजपा से अपना नामांकन भरा. उन्होंने पहले नालागढ़ में शक्ति प्रदर्शन किया. उसके बाद नामांकन भरा.