शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को सराज विधानसभा सीट से अपना नामांकन भरा है. जयराम ठाकुर लगातार 5 बार विधानसभा पहुंच चुके हैं. नामांकन भरते वक्त हर उम्मीदवार को एक हलफनामा देना होता है जिसमें उस उम्मीदवार की कुल संपत्ति से लेकर शिक्षा और आपराधिक रिकॉर्ड समेत तमाम जानकारी होती है. अब कई लोगों की दिलचस्पी ये जानने में होगी कि हिमाचल के मुख्यमंत्री कितने अमीर हैं ? इस कार्यकाल में उनकी संपत्ति में कितना इजाफा हुआ है ? (CM Jairam Thakur property detail) (Jairam Thakur nomination)
5 साल में लगभग दोगुनी हुई संपत्ति-जयराम ठाकुर की ओर से नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 6.28 करोड़ की संपत्ति है. जबकि साल 2017 के दौरान दिए गए हलफनामे में उनकी संपत्ति 3.27 करोड़ थी. (Jairam Thakur Income)
पिछले 5 साल में ऐसे बढ़ी आय- मुख्यमंत्री की तरफ से दिए गए हलफनामे के मुताबिक पिछले 5 वित्त वर्षों के दौरान उनकी कुल इनकम 1,80,24,718 रही है. हलफनामे के मुताबिक इस आय पर मुख्यमंत्री की ओर से इनकम टैक्स दिया गया है.
वित्त वर्ष | सीएम जयराम ठाकुर की इनकम (रु.) |
2021-22 | 28,69,090 |
2020-21 | 22,31,420 |
2019-20 | 79,08,810 |
2018-19 | 25,73,112 |
2017-18 | 24,42,286 |
जयराम ठाकुर की पत्नी की आय- जयराम ठाकुर की पत्नी साधना ठाकुर पेशे से डॉक्टर है. नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे में मुख्यमंत्री के साथ ही उनकी पत्नी की आय का ब्यौरा भी दिया गया है. उनकी पत्नी ने पिछले पांच साल में करीब डेढ करोड़ की आय अर्जित की है, जिस पर उन्होंने इनकम टैक्स भी भरा है.
वित्त वर्ष | सीएम की पत्नी की आय (रु.) |
2021-22 | 32,76,028 |
2020-21 | 29,47,690 |
2019-20 | 28,23,940 |
2018-19 | 28,19,112 |
2017-18 | 26,50,439 |
कुल | 1,45,17,209 |
मुख्यमंत्री से ज्यादा पत्नी की कमाई-हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक बीते वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कमाई से अधिक उनकी पत्नी की इनकम थी. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कुल इनकम 28,69,090 रुपये रही जबकि उनकी पत्नी की आय 32,76,028 रुपये थी. वैसे नामांकन में मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी की आय के दिए गए आंकड़े बताते हैं कि वित्त वर्ष 2019-20 को छोड़ दिया जाए तो अन्य चार वित्त वर्षों में उनकी पत्नी की आय अधिक रही है.
सीएम के पास कौन सी कार और गहने हैं- सीएम जयराम ठाकुर के पास 2015 मॉडल की एक इनोवा कार है जिसकी कीमत 13.50 लाख रुपये है. हलफनामे के मुताबिक परिवार के पास कोई वाहन नहीं है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के पास सोने की तीन अंगूठियां और एक सोने की चेन है जिनकी कीमत 3,10,000 रुपये हैं. उनकी पत्नी के पास 375 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 17 लाख रुपये है. जयराम ठाकुर के दोनों बच्चों के पास 100-100 ग्राम सोना है जिनकी कुल कीमत 11 लाख 40 हजार रुपये है.