हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त, परिवार की करेंगे हर संभव मदद

कोरोना संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए प्रदेश सरकार ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. शहरी क्षेत्रों में नगर आयुक्त और ग्रमीण क्षेत्रों में बीडीओ को नियुक्त किया गया है ताकि मृतक के परिवार को कोई असुविधा न हो. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि संबंधित जिले के उपायुक्त यह सुनिश्चित करेंगे कि कोविड-19 के मरीजों के शोक संतप्त परिजनों को मृतक के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग और सहायता मिले.

Photo
फोटो

By

Published : May 14, 2021, 10:59 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार में संवेदनहीनता की घटनाएं सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं. शहरी क्षेत्रों में नगर आयुक्त और ग्रमीण क्षेत्रों में बीडीओ को नियुक्त किया गया है, ताकि मृतक के परिवार को कोई असुविधा न हो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि संबंधित जिले के उपायुक्त यह सुनिश्चित करेंगे कि कोविड-19 के मरीजों के शोक संतप्त परिजनों को मृतक के अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग और सहायता मिले. शहरी क्षेत्रों में संबंधित नगर आयुक्त, शहरी स्थानीय निकायों के कार्यकारी अधिकारी और सचिव नोडल अधिकारी होंगे. इन अधिकारियों को अस्पतालों से समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए. साथ ही मृतक व्यक्ति के अन्तिम संस्कार के लिए पीपीई किट, डेड बाॅडी बैग, डिसइन्फेक्टेंट, सैनिटाइजर, वेस्ट डिस्पोजेबल बैग आदि संसाधन प्रदान करने चाहिए.

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास खंड अधिकारी होंगे नोडल ऑफिसर

जयराम ठाकुर बोले कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए खण्ड विकास अधिकारी अपने संबंधित क्षेत्रों में नोडल अधिकारी होंगे. उन्होंने कहा कि अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को पर्याप्त पीपीई किट, डेड बाॅडी बैग, डिसइन्फेक्टेंट, सैनिटाइजर, वेस्ट डिस्पोजेबल बैग आदि प्रदान किए जाएंगे, ताकि प्रोटोकाॅल के अनुसार अंतिम संस्कार हो सके. उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारियों को अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायतों, पंचायत सचिवों और पटवारियों के साथ समन्वय से कार्य करना चाहिए, ताकि मृतक के अंतिम संस्कार में शोक संतप्त परिवारों को कोई असुविधा न हो. उन्होंने बताया कि मृतक के अंतिम संस्कार से संबंधित सभी मुद्दोें के निवारण के लिए नोडल अधिकारियों को उचित संचार और सूचना माध्यमों को सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है.

मृतक के परिजन सहायता के लिए अधिकारियों से करें संपर्क

मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतक के परिजनों को संकट के समय में किसी भी तरह की सहायता के लिए शहरी निकायों के अधिकारियों, कार्यकारी अधिकारियों, सचिवों और ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित पंचायत सचिवों और पटवारियों से सम्पर्क करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने सामाजिक, धार्मिक और गैर-सरकारी संस्थाओं से कोविड-19 के कारण मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को पूरा सहयोग प्रदान करने का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि यह मानवता की श्रेष्ठ सेवा होगी और मुश्किल समय में शोक संतप्त परिवार के लिए बड़ी सहायता होगी.

मृतक के परिवार से सम्पर्क कर मदद सुनिश्चित करें विधायक

सीएम जयराम ठाकुर ने विधायकों से आग्रह किया कि स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ उचित समन्वय के साथ मृतक के परिवार के साथ उचित सम्पर्क बनाना सुनिश्चित करें, ताकि मृतक व्यक्ति का अंतिम संस्कार केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों और प्रोटोकाॅल के अनुसार किया जा सके. उन्होंने विधायकों से मृतक व्यक्ति के परिवार सदस्यों के साथ सम्पर्क बनाने का आग्रह किया ताकि इस मुश्किल घड़ी में उनका मनोबल बढ़ाया जा सके.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में शिक्षा नीति फेल, सरकार कर रही स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ मजाक: राम लाल ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details