हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहली बार रिज पर स्वतंत्रता दिवस पर नहीं हुई परेड, न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम, कांग्रेस ने उठाए सवाल - Flag hoisting at Ridge Maidan shimla

स्वतंत्रता दिवस पर इस बार शिमला के ऐहतिहासिक रिज मैदान पर कोई भव्य कार्यक्रम ने होने पर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर वर्ष भव्य परेड का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार परंपराओं को खत्म कर रही है.

शिमला रिज मैदान
शिमला रिज मैदान

By

Published : Aug 15, 2021, 1:49 PM IST

शिमला:स्वतंत्रता दिवस (Independence day) पर शिमला के ऐहतिहासिक रिज मैदान पर इस बार न तो भव्य कार्यक्रम देखने को मिला, न ही भव्य परेड देखने को मिली. ये पहली बार हुआ है, जब शिमला के रिज मैदान पर स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. इस बार जहां राज्यस्तरीय कार्यक्रम मंडी में आयोजित किया गया वहीं, जिला स्तरीय कार्यक्रम कोटखाई में आयोजित किया गया.

इस बार रिज मैदान पर औपचारिकता के तौर पर शिमला शहरी एसडीएम मनजीत शर्मा ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया. हालांकि काफी तादात में लोग 15 अगस्त पर रिज मैदान पर परेड और कार्यक्रम की आस लेकर पहुंचे थे, लेकिन लोगों को निराश होकर ही लौटना पड़ा.

वीडियो.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी पर स्वतंत्रता दिवस पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर वर्ष भव्य परेड का आयोजन किया जाता रहा है, लेकिन बीजेपी सरकार द्वारा परंपराओं को खत्म किया जा रहा है और चुनावों को देखते हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम मंडी में और जिला स्तरीय कार्यक्रम कोटखाई में किया गया. जबकि शिमला के रिज मैदान पर स्वतंत्रता दिवस पर मात्र औपचारिकता निभाई गई जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.

एसडीएम शहरी मनजीत शर्मा ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम इस बार कोटखाई में आयोजित किया जा रहा है. इसके अलावा जिला मंडल स्तर पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है और शिमला में भी रिज मैदान पर ध्वजारोहण किया गया है.

ये भी पढ़ें-HPU में स्वतंत्रता दिवस समारोह: कारगिल शहीद डोलाराम के पुत्र और पुत्रवधू बतौर मुख्यातिथि हुए शामिल

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस: सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में फहराया तिरंगा, महंगाई भत्ते का भी ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details