शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रों ओर कर्मचारियों को अब स्मार्ट कार्ड पर ही एचपीयू कैंपस में प्रवेश मिलेगा. यह नई व्यवस्था एचपीयू प्रशासन करने जा रहा है. इसके तहत एचपीयू में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों का स्मार्ट कार्ड बनेगा.
एचपीयू कुलपति की ओर से यह नया प्लान तैयार किया गया है जिसे पांच से छह माह में पूरा करने की तैयारी में एचपीयू प्रशासन जुट गया है. स्मार्ट कार्ड आधार इनेबल्ड होंगे, जिसमें छात्रों का आधार नंबर भी शामिल किया जाएगा ताकि छात्र इस तरह के दूसरे कार्ड ना बना सके.
एक आधार नंबर से एक ही कार्ड छात्र का बनेगा जिसे एचपीयू गेट पर लगी मशीन में स्वैप करने के बाद ही छात्र को एचपीयू कैंपस में प्रवेश मिल सकेगा. विभागों से छात्रों का यह ब्योरा एचपीयू के आईटी सेल में दिया जा रहा है. स्मार्ट कार्ड में आधार के साथ ही एकाउंट नंबर भी शामिल किया जाएगा.