हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में नहीं लगा है नाइट कर्फ्यू, सोशल मीडिया पर फैली गलत खबर - रात्रि कर्फ्यू लगने की खबर आधारहीन

प्रदेश सरकार के अनुसार अभी तक राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यह समाचार तथ्यों पर आधारित नहीं है. सोशल मीडिया पर प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगाए जाने संबंधी समाचार प्रसारित किया जा रहा है जो आधारहीन हैं.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 22, 2021, 9:54 PM IST

शिमला: सोशल मीडिया पर प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लगाए जाने संबंधी समाचार प्रसारित किया जा रहा है जो आधारहीन हैं. प्रदेश सरकार के अनुसार अभी तक राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है. यह समाचार तथ्यों पर आधारित नहीं है.

रात्रि कर्फ्यू लगने की खबर आधारहीन

कांगड़ा में जिला प्रशासन ने जिले में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के दृष्टिगत कुछ रात्रि प्रतिबंध लगाए हैं. प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार का फिलहाल रात को कर्फ्यू लगाने का कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सम्बन्धित जिलों में कोविड-19 के मामलों में तीव्र वृद्धि होने की स्थिति में राज्य सरकार से परामर्श के बाद रात्रि कर्फ्यू लगाने पर अंतिम फैसला ले सकता है.

23 अप्रैल से मंदिरों इन कार्यक्रमों पर पाबंदी

बता दें कि मंदिरों में 23 अप्रैल से अगले आदेशों तक केवल पूजा अर्चना ही की जा सकेगी. तमाम भंडारे व अन्‍य कार्यक्रमों को किया बंद. अंतरराज्‍यीय और राज्‍य के भीतर चलने वाले सार्वजनिक वाहनों में बैठने की क्षमता के पचास फीसद तक लोगों को ही यात्रा करने की इजाजत होगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना का कहर! वीरवार को कोरोना से 18 लोगों की मौत, 1774 नए मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details