शिमला: हिमाचल की जेलों में लगभग 150 विदेशी कैदी बंद हैं. कोरोना काल में कई कैदी संक्रमण की चपेट में आए हैं. धर्मशाला में बुधवार की रात कैदी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई.
कोरोना से बचने का एकमात्र रास्ता वैक्सीनेशन है, लेकिन हिमाचल की जेलों में बंद विदेशी कैदियों का वैक्सीनेशन आधार कार्ड ना होने के कारण नहीं हो पा रहा है. अब जेल प्रशासन ने विदेशी कैदियों का वैक्सीनेशन करवाने के लिए सीएमओ शिमला को पत्र लिखा है कि विदेशी कैदियों के पास आधार कार्ड नहीं है. ऐसे में इनका वेक्सीनेशन कैसे किया जाए.