हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की जेलों में बंद विदेशी कैदियों के पास नहीं है आधार कार्ड, कैसे होगा वैक्सीनेशन

कोरोना से बचने का एकमात्र रास्ता वैक्सीनेशन है, लेकिन हिमाचल की जेलों में बंद विदेशी कैदियों का वैक्सीनेशन आधार कार्ड ना होने के कारण नहीं हो पा रहा है. अब जेल प्रशासन ने विदेशी कैदियों का वैक्सीनेशन करवाने के लिए सीएमओ शिमला को पत्र लिखा है.

हिमाचल कंडा जेल ईटीवी भारत
फोटो.

By

Published : Jun 3, 2021, 3:13 PM IST

शिमला: हिमाचल की जेलों में लगभग 150 विदेशी कैदी बंद हैं. कोरोना काल में कई कैदी संक्रमण की चपेट में आए हैं. धर्मशाला में बुधवार की रात कैदी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई.

कोरोना से बचने का एकमात्र रास्ता वैक्सीनेशन है, लेकिन हिमाचल की जेलों में बंद विदेशी कैदियों का वैक्सीनेशन आधार कार्ड ना होने के कारण नहीं हो पा रहा है. अब जेल प्रशासन ने विदेशी कैदियों का वैक्सीनेशन करवाने के लिए सीएमओ शिमला को पत्र लिखा है कि विदेशी कैदियों के पास आधार कार्ड नहीं है. ऐसे में इनका वेक्सीनेशन कैसे किया जाए.

एक कैदी को पासपोर्ट के आधार पर लगी वैक्सीन

शिमला की कंडा जेल के अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि आधार कार्ड ना होने के कारण विदेशी कैदियों का अभी वैक्सीनेशन नहीं हुआ है. सीएमओ को पत्र लिखा गया है. एक कैदी को पासपोर्ट के आधार पर वैक्सीन लगाई गई है. दूसरे कैदियों का वैक्सीनेशन करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि तिब्बती, नेपाली व अन्य देशों के कैदी हिमाचल की जेलों में सजा काट रहे हैं.

गुड़िया केस: 8 जून तक टली दोषी की सजा पर सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details