हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैंक कर्मियाें की हड़ताल से कैशलेस हुए ATM, दिनभर भटकते रहे लोग - एटीएम में कैश की किल्लत

बैंक कर्मियाें की हड़ताल के लगातार दूसरे दिन से लाेगाें की मुश्किलें बरकरार रही. शहर में मंगलवार काे दाेपहर बाद लगभग सभी एटीएम में कैश खत्म हाे गया. इससे लाेगाें काे नकदी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा.

no-cash-in-atm-due-to-bank-strike-in-shimla
बैंक कर्मियाें की हड़ताल से कैशलेस हुए ATM

By

Published : Mar 16, 2021, 10:28 PM IST

शिमलाः बैंक कर्मियाें की हड़ताल के लगातार दूसरे दिन लाेगाें की मुश्किलें बरकरार रही. शहर में मंगलवार काे दाेपहर बाद लगभग सभी एटीएम में कैश खत्म हाे गया. इससे लाेगाें काे नकदी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा. मालराेड़ और लाेअर बाजार में लगे एटीएम में भी दाेपहर बाद कैश खत्म हो गया.

पढ़ें:किन्नौर की रिब्बा पंचायत: जहां सुविधाओं को देखकर आप भी कहेंगे...वाह!

एटीएम में रही कैश की किल्लत

इसी तरह शिमला के अन्य उप नगराें में सुबह से ही कई एटीएम में कैश की किल्लत रही. बुधवार से लाेगाें काे बैंक कर्मियाें की हड़ताल समाप्त हाेने के बाद राहत मिलेगी. इससे जहां लाेगाें के चैक क्लीयर हाे सकेंगे. वहीं, बैंक से लेन-देन भी सुचारू रूप से हाे पाएगा.

बुधवार से काम पर लौटेंगे बैंक कर्मी

मंगलवार काे भी बैंक कर्मचारियाें ने सीटीओ चौक पर प्रदर्शन किया. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के राज्य संयाेजक गोपाल शर्मा ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगें नहीं मानती, तब तक विराेध जारी रहेगा. फिलहाल दाे दिन की ही हड़ताल बुलाई गई थी. अब बैंक कर्मी बुधवार से काम पर लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः2 दिन के पुलिस रिमांड पर तहसीलदार, 5 हजार की मांगी थी रिश्वत

ABOUT THE AUTHOR

...view details