शिमला: हिमाचल पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अजहर मसूद को यूएन द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित करने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि भारत के लिए ये बड़ी जीत है. उन्होंने कहा कि इस पर चीन ने भी समर्थन दिया है.
गडकरी ने इस कामयाबी के लिए पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इनके लगातार प्रयास और कुटनीति को सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही आतंकवाद को समर्थन करने वाले देशों पर कार्रवाई की मांग करता आया है और अब विश्व के सभी प्रमुख नेताओं ने भारत का समर्थन किया है.
पढ़ेंः सांगला में बोले केंद्रीय मंत्री गडकरी- पांच साल में विकास का दिखाया ट्रेलर, फिल्म अभी बाकी
आपको बता दें कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र (UN) ने वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. यूएन में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने इसकी जानकारी दी.