शिमला: हिमाचल प्रदेश देश के अन्य राज्यों के लिए बेहतर जल प्रबंधन की मिसाल है. ये बात नीति आयोग ने कही है. नीति आयोग के अनुसार हिमाचल, उत्तराखंड, त्रिपुरा नॉर्थ इस्ट और हिमालयी राज्यों में जल प्रबंधन और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के मामले में शीर्ष पर है.
नीति आयोग ने कहा कि गांव में पीने योग्य पानी पहुंचाने के मामले में हिमाचल प्रदेश, पुडुचेरी और गुजरात ने अच्छा काम किया है. ग्राउंड वाटर को लेकर हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश ने बेहतर काम किया है. इसके अलावा शहरी जनता को स्वच्छ पानी मुहैया करवाने में हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा और उत्तराखंड अव्वल रहे हैं. बिहार और असम में हालात खराब हैं.