हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NITI Aayog Praised Sukhu Government: विश्व बैंक के बाद अब नीति आयोग ने की सुक्खू सरकार की सराहना, पत्र लिखकर कही ये बात

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार की नीति आयोग ने सराहना की है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने एक पत्र इस बारे में राज्य सरकार को लिखा है. वहीं, नीति आयोग द्वारा इस चुनौतीपूर्ण समय में राज्य को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार होने की बात भी कही गई है. पढ़ें पूरी खबर... (NITI Aayog Praised Sukhu Government).

NITI Aayog praised Sukhu government
विश्व बैंक के बाद अब नीति आयोग ने की सुक्खू सरकार की सराहना

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 5:24 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 5:30 PM IST

शिमला:विश्व बैंक के बाद अब नीति आयोग ने भारी बारिश के कारण प्रदेश में आई आपदा से निपटने में सुक्खू सरकार की सराहना की है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने प्रदेश सरकार को इस बारे में एक पेटी लिखा है. आयोग ने यह भी कहा है कि आपदा के समय नीति आयोग प्रदेश सरकार और लोगों के साथ खड़ा है. नीति आयोग ने भारी बारिश के कारण प्रदेश में आई आपदा से निपटने में प्रदेश सरकार की सराहना की है. नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने एक पत्र इस बारे में राज्य सरकार को लिखा है. इस पत्र में कहा गया है कि प्रदेश सरकार, आपदा प्रबंधन टीमों सहित अन्य सभी हितधारक, जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं. नीति आयोग इस चुनौतीपूर्ण समय में राज्य को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है.

सुमन बेरी ने कहा है कि राज्य में भीषण त्रासदी की घटनाएं चौंकाने वाली हैं. इस कारण राज्य में कृषि, समग्र आजीविका और आधारभूत अधोसंरचना को भारी क्षति हुई है. आपदा की गंभीरता को देखते हुए नीति आयोग संकट के इस समय में प्रदेश के लोगों के साथ दृढ़ता के साथ खड़ा है.

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नीति आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोग के प्रोत्साहन से राज्य सरकार को और अधिक तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य को इस साल बरसात के दौरान अभी तक 12000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. प्रदेश सरकार सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से प्रदेश एक बार पुनः इस चुनौतिपूर्ण स्थिति से पार पाते हुए एकजुट होकर उभरेगा.

ये भी पढ़ें-Chandrayaan-3 मिशन में हिमाचल के दो होनहार बेटे, कांगड़ा के वैज्ञानिकों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा, मिल रहीं ढेर सारी बधाइयां

Last Updated : Aug 24, 2023, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details