हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए ऑन-साइट पंजीकरण पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा: निपुण जिंदल - himachal pradesh news

एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने बताया कि भारत सरकार ने सूचना दी है कि वैक्सीनेशन स्थलों पर भीड़ को रोकने के लिए 18 से 44 वर्ष तक के आयुवर्ग के लिए ऑन-साइट पंजीकरण और अप्वाइंटमेंट खोलने के दौरान देखभाल के साथ काफी सावधानी बरती जानी चाहिए. भारत सरकार ने स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर ऑन-साइट पंजीकरण को खोलने के निर्णय को राज्य सरकारों और केन्द्र शासित राज्यों को सौंपा है, जिस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

Nipun Jindal news, निपुण जिंदल न्यूज
फोटो.

By

Published : May 24, 2021, 10:46 PM IST

शिमला: एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने बताया कि केंद्र सरकार से प्राप्त सूचना के अनुसार कोविन पोर्टल पर 18 से 44 वर्ष तक के आयु वर्ग के लिए ऑन-साइट पंजीकरण और अप्वाइंटमेंट की सुविधा भी प्रदान की जा रही है.

हालांकि वर्तमान में यह सुविधा केवल सरकारी कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र में ही दी जाएगी. यह सुविधा निजी कोविड वैक्सीनेशन केन्द्रों में उपलब्ध नहीं है और उन्हें ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट के लिए स्लॉट सहित अपना वैक्सीनेशन शेड्यूल प्रकाशित करना होगा.

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सूचना दी है कि वैक्सीनेशन स्थलों पर भीड़ को रोकने के लिए 18 से 44 वर्ष तक के आयुवर्ग के लिए ऑन-साइट पंजीकरण और अप्वाइंटमेंट खोलने के दौरान देखभाल के साथ काफी सावधानी बरती जानी चाहिए. भारत सरकार ने स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर ऑन-साइट पंजीकरण को खोलने के निर्णय को राज्य सरकारों और केन्द्र शासित राज्यों को सौंपा है, जिस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

अगली तिथि 27 मई, 2021 को निर्धारित

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 18 से 44 वर्ष तक के आयुवर्ग के लिए वैक्सीनेशन की अगली तिथि 27 मई, 2021 को निर्धारित की गई है, जिसके लिए कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से 25 मई, 2021 को दोपहर 2.30 बजे से लेकर 3 बजे तक स्लॉट खोले जाएंगे.

ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक करनी होगी

प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के कारण वैक्सीनेशन स्थलों पर भीड़ इकट्ठा होने की संभावना के दृष्टिगत पहले की तरह सत्र ऑनलाइन प्रकाशित किए जाएंगे और 27 मई, 2021 को वैक्सीनेशन के लिए 18 से 44 वर्ष तक के आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट बुक करनी होगी. उन्होंने कहा कि ऑन-साइट पंजीकरण सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश के जनजातीय, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा और लोगों को इस बारे जानकारी प्रदान की जाएगी.

ये भी पढ़ें-अब बैक डोर से चाय बागान बेचने का रास्ता बंद, जयराम सरकार ने निरस्त की लैंड सीलिंग एक्ट की धारा 6-ए व 7-ए

ABOUT THE AUTHOR

...view details