शिमला/हैदराबाद: हिमाचल प्रदेश के स्टार बल्लेबाज निखिल गंगटा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि वो फिटनेस के मामले में भारतीय कप्तान विराट कोहली से खुद की कोई तुलना नहीं करते हैं.
ये पूछे जाने पर कि क्या वो यो-यो टेस्ट में विराट कोहली से ज्यादा स्कोर करना चाहते हैं? इसपर निखिल ने कहा, "मेरी प्रतिस्पर्धा खुद से है. पहले मेरा यो-यो स्कोर 17.2 था फिर 18.6 हो गया है. मुझे खुद को बेहतर बनाना है."
निखिल ने आगे कहा कि ये जरूरी नहीं है कि यो-यो टेस्ट पास करने से आप इडिंया टीम के लिए खेलो क्योंकि अंत में आपकी परफॉर्मेंस बेहतर होनी चाहिए तो अगर आपको टारगेट रखना भी है तो ये रखें कि आप कोहली की तरह बल्लेबाजी कर सकें और टीम को मैच जिता सकें.
फिटनेस को अपना लाइफस्टाइल मानने वाले निखिल ने कहा कि फिटनेस पर काम करना मुझे बेहद पसंद है.
ये पूछे जाने पर कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है, इसपर निखिल ने कहा, "मेरे फेवरेट क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं. मैं बचपन से उनकी बल्लेबाजी का फैन हूं. उनका भी फेवरेट कट शॉट है और मेरा भी. मैं उनकी तरह एक मैच विनर बनना चाहता हूं. वो जिस तरह से निडर बल्लेबाजी करते थे मैं भी वैसे ही बल्लेबाजी करना चाहता हूं."
निखिल ने कहा कि वो वीरेंद्र सहवाग के पोस्टर को सिर्फ अपने कमरे में ही नहीं बल्कि अपने मन में भी बसाए हुए हैं क्योंकि वो उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं.
परफॉर्मेंस को लेकर निखिल ने बताया कि कई खिलाड़ी अपनी फॉर्म को लेकर चिंता में रहते हैं उनको अपनी प्रैक्टिस पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए क्योंकि अगर आप प्रैक्टिस पर पूरा ध्यान नहीं देंगे तो मैच में भी परफॉर्म नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें:आत्मनिर्भरता की अनूठी मिसाल: जंगलों में बने दड़बों में 6 महीने बिताते हैं ये पशुपालक