शिमला: राजधानी शिमला के ऐतिहासिक क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. यहां चर्च को बिजली की रंग बिरंगी आकर्षक लाइटों से सजाया जा रहा है, लेकिन कोरोना काल में इस बार सावधानियों के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है. कोविड-19 के चलते क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस से पूर्व न तो केरल सांग होगा और न ही सांता क्लॉज घर-घर जाकर गिफ्ट बांटेगा.
रात्रि कर्फ्यू के कारण रद्द किए गए कार्यक्रम
कोरोना संक्रमण के चलते लगाए गए रात्रि कर्फ्यू के कारण रात्रि कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. हर बार चर्च में क्रिसमस के कार्यक्रम रात साढ़े 11 बजे शुरू होते हैं और ठीक 12 बजे प्रभु यीशु का जन्म होते ही चर्च का घंटा बजाया जाता है. इस बार नाइट कर्फ्यू के चलते रात 9 बजे जन्मोत्सव मनाया जाएगा व सूक्ष्म प्रार्थना होगी.
कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए रात्रि कर्फ्यू के कारण सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. शिमला के क्राइस्ट चर्च के पादरी सोहन लाल का कहना है कि प्रभु यीशु के जन्मदिवस की तैयारी सभी चर्च में शुरू कर दी गई है.