हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रात को गाड़ी चलाने में होगी आसानी, ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर सड़कों पर होगा नाइट ग्लो पेंट का इस्तेमाल: विक्रमादित्य सिंह - हिमाचल रोड न्यूज़

हिमाचल प्रदेश में रात तो सड़कें चमकती हुई नजर आएंगी, जिससे सड़के हादसों में भी कमी आएगी. जी हां ये होगा फोटोलुमिनेसेंस की तकनीक का इस्तेमाल करके. अब ये तकनीक क्या है ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (PWD Minister Vikramaditya Singh)

Night glow paint used on roads in Himachal
नाइट ग्लो पेंट से चमकती सड़क.

By

Published : Apr 5, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 5:25 PM IST

PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह

शिमला:हिमाचल की सड़कों पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिससे कई लोगों की जानें हर साल जाती हैं. हादसों को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाते हैं और क्रैश बैरियर लगाने का कार्य भी किए जा रहे हैं, लेकिन हादसे कम नहीं हो रहे हैं. खासकर पहाड़ी इलाकों में रात के वक्त गाड़ी चलाना और भी ज्यादा मुश्किल होता है. हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए अब हिमाचल प्रदेश सरकार सड़कों पर नाइट ग्लो पेंट लगाने पर विचार कर रही है. यह पेंट रात के वक्त सड़क पर रेडियम की तरह चमकेगा. इससे ड्राइवर को अपनी लेन का अंदाजा सहजता से हो सकेगा.

नाइट ग्लो पेंट का विदेशों में इस्तेमाल किया जाता है. उसी को देखते हुए अब लोक निर्माण विभाग भी हिमाचल प्रदेश में इसका ट्रायल करने जा रहा है. लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और इस तकनीक का हिमाचल प्रदेश में इस्तेमाल करने को कहा है. हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नाइट ग्लो पेंट का इस्तेमाल शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में यह तकनीक ऑस्ट्रेलिया में इस्तेमाल हो रही है.

नाइट ग्लो पेंट से चमकती सड़क.

PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार भी सड़कों पर नाइट ग्लो पेंट लगाने के बारे में विचार कर रही है. यदि शुरुआती दौर में यह सफल रहा, तो प्रदेश भर की सड़कों पर नाइट ग्लो पेंट नजर आएगा. इसके पीछे की मंशा हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर दुर्घटनाओं को कम से कम करना है. उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क हादसे काफी ज्यादा होते हैं और इन्हें काम करने के लिए पुलिस विभाग से मिलकर बैठकर भी की जा रही है और प्रदेश में ब्लैक स्पॉट भी चिन्हित किए जा रहे हैं और उन्हें क्रैश बैरियर भी वहां पर लगाए जा रहे हैं, लेकिन कई जगहों पर अभी भी हादसे हो रहे हैं जो की चिंता का विषय है. इसको लेकर नई तकनीक का सहारा लिया जा रहा है यदि फिलहाल कुछ सड़कों पर ट्रायल के तौर पर नाइट ग्लो पेंट सड़को पर लगाया जाएगा.

नाइट ग्लो पेंट से चमकती सड़क.

फोटोलुमिनेसेंस की तकनीक का इस्तेमाल: सड़कों पर इस्तेमाल होने वाले नाइट ग्लो पेंट में साधारण तौर पर फोटोलुमिनेसेंस का इस्तेमाल किया जाता है. फोटोलुमिनेसेंस से सड़क पर लगाया पेंट रेडियम की तरह चमकता है और इससे ड्राइवर आसानी से अपनी लेन का अंदाजा लगा सकता है. यह तकनीक उन जगहों पर और भी अधिक मददगार साबित होगी, जहां सड़क किनारे सुरक्षा नहीं है.

सड़क पर नाइट ग्लो पेंट.

नाइट ग्लो पेंट रेडियम की तरह चमकेगा:रात के अंधेरे में कई बार सड़क का अंदाजा न लगने की वजह से ड्राइवर सड़क से बाहर चल जाते हैं और इससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में जब सड़क पर नाइट ग्लो पेंट रेडियम की तरह चमकेगा, तो इससे ड्राइविंग में आसानी होगी. हालांकि सरकार इसे शुरुआती दौर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करेगी. यदि प्रदेश की सड़कों पर यह प्रोजेक्ट सफल रहा, तो भविष्य में हिमाचल की सड़कों पर इसी तरह का नाइट ग्लो पेंट नजर आएगा.

Read Also-हिमाचल में आधी सदी बाद बेटियों को पूरा हक, विधानसभा ने पारित किया बिल, अब बेटी भी जमीन में हिस्सेदार

Last Updated : Apr 5, 2023, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details