हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एनएच की हालत सुधारने में जुटा विभाग, लंबे अरसे से खस्ताहाल थी सड़कें - Una news

ऊना में एनएच की हालत सुधारने के लिए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में अन्य क्षेत्रों में भी एनएच पर टारिंग का कार्य किया जा रहा है. जिसमें नैहरियां से दोसड़का पर मरम्मत और टायरिंग का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. जबकि, एनएच 503 पर धुसाड़ा से अंब तक भी टायरिंग का कार्य किया गया है.

una
una

By

Published : Nov 2, 2020, 10:09 PM IST

ऊना: जिला में एनएच की हालत सुधारने के लिए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में अन्य क्षेत्रों में भी एनएच पर टारिंग का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य मार्गों पर भी रिपेयरिंग का काम लगातार जारी है. जिसमें नैहरियां से दोसड़का पर मरम्मत और टायरिंग का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है. जबकि, एनएच 503 पर धुसाड़ा से अंब तक भी टायरिंग का कार्य किया गया है.

अंब-नैहरियां-ज्वार और इससे आगे के क्षेत्र में सड़कों पर पड़े गड्ढों को भरने के लिए अधिकृत कंपनी अच्छी तादाद में मशीनों के साथ मरम्मत कार्य में जुट गई है. अंब बाजार क्षेत्र में टायरिंग का कार्य पूरा कर कर लिया गया है.

बता दें कि लंबे अरसे से नादौन से अम्ब व साथ लगते क्षेत्रों में एनएच की हालत खस्ता होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इस मामले में लोगों ने विभाग से भी एनएच की हालत सुधारने की मांग उठाई थी.

जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने एनएच की हालत सुधारने का कार्य शुरू कर दिया है. इसके अलावा मुबारकपुर क्षेत्र में भी एनएच की हालत लंबे अरसे से खस्ता थी. नवरात्रों से पूर्व इस मार्ग को ठीक करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई थी.

इस मार्ग पर चंडीगढ़ से दिल्ली जाने के लिए यात्री इसी मार्क का प्रयोग करते हैं. वहीं, पंजाब होशियारपुर सीमा के साथ सटे हुए इस क्षेत्र से लोग चिंतपूर्णी धाम के लिए भी पहुंचते हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जहां भी एनएच की हालत खस्ता है.

वहां पर टाइम टेबल का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रेंज में जितने भी गड्ढे थे, सभी को भरा जा रहा है और उसकी लेवलिंग की जा रही है.इस पर एनएच के सहायक अभियंता रंजीत सिंह कंवर ने बताया कि एनएच तीन पर पंजाब बॉर्डर गगरेट से दोसड़का तक नई टायरिंग का कार्य किया जा रहा है, जबकि एनएच 503 पर धुसाड़ा से अंब तक टायरिंग की गई है.

पढ़ें:आगामी 2 दिनों में प्रदेश के 8 जिलों में मौसम रहेगा खराब, ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details