रामपुर: हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में बीते दिन हुई भारी बर्फबारी व बारिश से यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी. गुरुवार को मौसम साफ होने के कारण लोक निर्माण विभाग की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों की सडकों के साथ एनएच-5 को भी बहाल किया जा रहा है, जिससे लोगों को राहत मिली है.
नारकंडा से ओडी तक सड़क मार्ग बहाल, लोगों ने ली राहत की सांस - Clear of weather on friday
गुरुवार को मौसम साफ होने के कारण लोक निर्माण विभाग की ओर से ग्रामीण सडकों के साथ एनएच को भी बहाल कर दिया गया है, जिससे लोगों को राहत मिली है. एसडीओ नारकंडा गोयल ने बताया कि गुरुवार को एनएच पांच को नारकंडा से ओडी तक वन वे बहाल कर दिया गया है.
एसडीओ नारकंडा गोयल ने बताया कि गुरुवार को एनएच पांच को नारकंडा से ओडी तक वन वे बहाल कर दिया गया है. जबकि फागू से नारकंडा तक दोनों तरफ से सड़क मार्ग को बहाल किया गया है, लेकिन अभी तक एनएच 05 पर वाहनों की आवाजाही बहाल नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर अभी भी फिसलन का खतरा बना हुआ है.
एसडीओ ने बताया कि शुक्रवार को मौसम के साफ रहने पर एनएच पांच पर वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी जाएगी. वहीं, रामपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के कई रूट भी बहाल कर दिए गए हैं.