रामपुर में लैंडस्लाइड के बाद बंद हुआ एनएच-5. रामपुर:हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. सैकड़ों सड़कें और पुल बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ताजा मामले में बीती रात रामपुर में हुई भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई. वहीं, भारी लैंडस्लाइड के चलते ब्रोनी खड्ड और बशाडा खड्ड के पास नेशनल हाईवे-5 आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है.
एनएच-5 लैंडस्लाइड से हुआ बंद: मिली जानकारी के अनुसार बीती रात प्रदेशभर के साथ-साथ रामपुर उपमंडल में भी जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते एनएच-5 पर लैंडस्लाइड हुआ. जिससे पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें हाईवे पर गिरने लगी और हाईवे वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद हो गया. वहीं, इसके चलते किन्नौर से रामपुर और रामपुर से किन्नौर जाने वाले सैकड़ों वाहन फंस गए. इस बीच सबसे ज्यादा परेशानी का सामना सेब बागवानों को करना पड़ रहा है, क्योंकि उनकी सेब की गाड़ियां अब बीच रास्ते में फंस चुकी हैं और अब वह समय पर मंडियों में सेब की फसल को नहीं पहुंचा सकते हैं.
हाईवे बहाल होने में लगेगा लंबा समय:हालांकि इस बीच एनएच प्रबंधन की टीम हाईवे को बहाल करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि जेसीबी और मशीनों द्वारा सड़क से मलबे और चट्टानों को हटाने का काम चल रहा है, लेकिन बारिश के कारण काम को पूरा करने में बेहद मुश्किलें सामने आ रही हैं. जिसे देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिलहाल हाईवे को खोलने में काफी वक्त लग सकता है.
रामपुर में बारिश से भारी नुकसान: बताया जा रहा है कि फिलहाल रामपुर से किन्नौर के लिए आपातकालीन वाहनों की आवाजाही वाया जगातखाना से की जा रही है. नेशनल हाईवे-5 के बाधित होने से क्षेत्र के काफी लोगों को नुकसान पहुंच रहा है. कई बागवान और पर्यटक यहां फंस कर रह गए हैं. जानकारी के मुताबिक रामपुर में बीती रात हुई भारी बारिश के कारण विभिन्न स्थानों पर सड़क मार्ग बाधित हुए हैं. बारिश के चलते कहीं सड़कों पर पेड़ गिरे हैं तो कहीं लैंडस्लाइड के मामले सामने आए हैं. कई घरों को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है. ननखड़ी व रामपुर के बीच कई लोगों के बगीचे भी बर्बाद हुए हैं.
ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Himachal: हिमाचल में बरसात ने ली 176 लोगों की जान, 5361 करोड़ का नुकसान, 7364 आशियाने चढ़े बारिश की भेंट