शिमला: किन्नौर में सड़कों पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. मौसम साफ होते ही पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. नाथपा में शुक्रवार को करीब 11 बजे एक गाड़ी पर भारी चट्टान आ गिरी. चट्टान गिरने से गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
किन्नौर में दरकी रही पहाड़ियां: गाड़ी पर गिरी चट्टान, रामनी पुल भूस्खलन होने से बाधित - हिमाचल प्रदेश
मौसम साफ होते ही पहाड़ों से चट्टानों के गिरने का सिलसिला शुरू. नाथपा में एक गाड़ी पर गिरी चट्टान, ड्राइवर घायल. नाथपा के पास चट्टान गिरने से एनएच 5 बाधित.
जानकारी के मुताबिक गाड़ी नाथपा की तरफ आ रही थी, तभी अचानक ऊपर से चट्टान आ गिरी. हादसे में चालक को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस थाना भावानगर के मुताबिक अभी चालक को गंभीर चोटें आई हैं. चालक को इलाज के लिए भावानगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
वहीं, किन्नौर के रामनी पुल के समीप चट्टान गिरने से एनएच पांच बाधित हुआ है. सड़क बंद होने से शिमला आने जाने वाले सैकड़ों लोग रास्ते में फंसे हुए हैं. एनएच एक्सईएन प्रकाश नेगी ने कहा कि बर्फबारी और बारिश के कारण पहाड़ियां धंस रही हैं. सुबह तकरीबन 11 बजे के करीब एनएच-5 रामनी पुल के समीप चट्टानें गिरने से ब्लॉक हुआ है. इसे जल्द बहाल कराया जाएगा.