शिमला : कोरोना के चलते शिमला शहर में कई एनजीओ जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. मगर कई एनजीओ गरीब व जरूरत मंद लोगों को राशन वितरण करते समय फोटो ले रहे हैं और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं.
जरूरतमंदो को राशन देते हुए फोटो सोशल मीडिया पर डाली तो होगी NGO की मान्यता रद्द- SDM शिमला - needy people
एसडीएम शिमला शहरी नीरज चांदला ने ऐसी सभी एनजीओ को हिदायत दी कि कोई भी राशन वितरण करते समय गरीब व जरूरतमंद लोगों की फोटो न ले अथवा सोशल मीडिया पर इन फोटो को अपलोड न किया जाए.
एसडीएम शिमला शहरी नीरज चांदला ने ऐसी सभी एनजीओ को हिदायत दी कि कोई भी राशन वितरण करते समय गरीब व जरूरतमंद लोगों की फोटो न ले अथवा सोशल मीडिया पर इन फोटो को अपलोड न किया जाए. उन्होंने कहा कि यदि कोई एनजीओ सोशल मीडिया पर राशन वितरण करते हुए गरीब व जरूरतमंद लोगों की फोटो डालेगा तो उसका पास रद्द कर दिया जाएगा या फिर पूरी एनजीओ को भी रद्द किया जा सकता है.
चांदला ने कहा कि शहर में कई एनजीओ गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही हैं. प्रशासन ने भी इन एनजीओ से कर्फ्यू के दौरान गरीब लोगों की मदद का आह्वान किया है. मगर कुछ एनजीओ द्वारा सोशल मीडिया पर इसका दुरूपयोग किया जा रहा है. जिसपर आगे से कार्रवाई की जाएगी.