हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWS TODAY : जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - पंजाब में किसान आंदोलन

जानिए देश-दुनिया की आज की बड़ी खबरें जिन पर बनी रहेगी हमारी नजर...

newstoday of himachal pradesh
आज की बड़ी खबरें.

By

Published : Nov 23, 2020, 7:08 AM IST

Updated : Nov 23, 2020, 7:48 AM IST

जयराम कैबिनेट की बैठक

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच आज जयराम कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट बैठक में प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कुछ फैसले लिए जा सकते हैं. इसके साथ ही 26 नवंबर से स्कूल खोले जाएंगे या नहीं इस पर फैसला हो सकता है.

जयराम कैबिनेट की बैठक. ( फाइल फोटो)

परिवार संग मां नयना देवी जाएंगे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज अपनी कुलदेवी मां नयना देवी मंदिर जाएंगे. नड्डा इस दौरान परिवार के साथ माता की पूजा-अर्चना करेंगे. जेपी नड्डा आज शाम को दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

जेपी नेड्डा और मल्लिका नड्डा.

हिमाचल सरकार कराएगी डोर टू डोर सर्वे

हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामले के देखते हुए प्रदेश सरकार ने कोविड-19 मरीजों और हाई रिस्क वाले लोगों की पहचान करने के लिए डोर टू डोर सर्वे करने का फैसला लिया है. 25 नवंबर से शुरू होकर 27 दिसंबर तक अभियान चलेगा.

सांसदों को मिलेंगे नए फ्लैट्स, PM मोदी आज करेंगे बहु-मंजिला इमारत का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद के सदस्यों के लिए निर्मित बहुमंजिला फ्लैटों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सोमवार को उद्घाटन करेंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उद्घाटन के दौरान मौजूद रहेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी. ( फाइल फोटो)

लोकसभा स्पीकर और कोटा सांसद ओम बिरला का जन्मदिन आज

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का आज जन्मदिन है. लेकिन उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मानने का फैसला लिया है. उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि आज वह कहीं भी कार्यक्रम आयोजित न करें.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला. (फाइल फोटो)

यूपीआई प्लेटफॉर्म पर डेटा दोहन मामले में सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

राज्यसभा सदस्य बिनय विश्वम द्वारा दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय आज सुनवाई करेगा. याचिका में भाकपा नेता रिजर्व बैंक और एनपीसीआई को निर्देश देने का अनुरोध किया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि 'यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस' (यूपीआई) प्लेटफॉर्म पर एकत्र डेटा को किसी भी परिस्थिति में उनकी मूल कंपनी या किसी अन्य तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं किया जाए.

सुप्रीम कोर्ट.

50 दिन बाद पंजाब में ट्रेनों की आवाजाही आज से होगी शुरू

पंजाब में किसान आंदोलन के चलते बीते 50 दिनों से ठप पड़ी ट्रेनों का संचालन आज से शुरू होगा. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में किसान ट्रेन की पटरियों पर धरना देकर बैठे थे.

फाइल फोटो.

आज से शुरू होगा 17वीं बिहार विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र

बिहार विधानसभा का सत्र 23 नवंबर से शुरू होगा. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में 43.2 फीसदी अर्थात 105 ऐसे सदस्य आए हैं जो पहली बार विधानसभा की सदस्यता की शपथ लेंगे.

बिहार विधानसभा.

कॉमेडियन भारती सिंह की जमानत पर होगी आज सुनवाई

मुंबई की एक अदालत ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने घर से गांजा बरामद होने पर दोनों को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद अदालत आज भारती सिंह और उनके पति की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया. ( फाइल फोटो)

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को आज होना होगा पेश

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को आज बांद्रा पुलिस स्टेशन में पेश होना है. एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई पुलिस ने तीसरी बार समन भेजा था. इस समन में कंगना रनौत को 23 नवंबर और उनकी बहन रंगोली चंदेल को 24 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया है. कंगना और रंगोली पर ट्विटर पर नफरत फैलाने का मामला दर्ज किया गया है.

कंगना रनौत. (फाइल फोटो)

देश के कई राज्‍यों में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में आज से बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है. विभाग ने बुलेटिन में बताया कि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी आज बारिश हो सकती है.

फाइल फोटो.
Last Updated : Nov 23, 2020, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details