हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

आज सुबह 10.30 बजे हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू होगी. 27 अक्टूबर की बड़ी खबरें, देश- दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियां हैं.

Newstoday himachal pradesh.
Newstoday himachal pradesh.

By

Published : Oct 27, 2020, 7:05 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 7:12 AM IST

जयराम कैबिनेट की बैठक

आज सुबह 10.30 बजे शुरू होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

जयराम कैबिनेट की बैठक. ( फाइल फोटो)

आज सांसद सेवा केंद्र का शुभारंभ

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप और नाहन विधायक डॉ. राजीव बिंदल नाहन में करेंगे सांसद सेवा केंद्र का शुभारंभ.

सुरेश कश्यप व राजीव बिंदल.

पीएम मोदी भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'सतर्कता जागरूकता सप्ताह' के दौरान सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. मोदी शाम 5 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. सतर्कता जागरूकता सप्ताह आज से 2 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा.

पीएम नरेंद्र मोदी. ( फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री आज 'पीएम स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से करेंगे बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'पीएम स्वनिधि योजना' के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. उत्तर प्रदेश इस योजना को लागू करने वाला पहला राज्य है. मोदी उत्तर प्रदेश के सभी नगर निकायों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी. ( फाइल फोटो)

RJD नेता तेजस्वी यादव का 'नौकरी संवाद' आज

पटना में RJD नेता तेजस्वी यादव आज शाम 7 बजे 'नौकरी संवाद' पर लोगों से चर्चा करेंगे. इस बार बिहार चुनाव में RJD ने सत्ता में आने पर 10 लाख नौकरी देने का वादा किया है.

RJD नेता तेजस्वी यादव. ( फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश केमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आम सभा

मध्य प्रदेश केमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा जिले की मंधाता विधानसभा में आम सभा को संबोधित करेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान बुरहानपुर की नेपानगर विधानसभा और अनूपपुर में भी चुनावी सभाएं करेंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.

कृषि कानूनों को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र आज से शुरू

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक-2020 लाएगी. इसके लिए विधानसभा में 27 और 28 अक्टूबर को 2 दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है.

(फाइल फोटो)

हाथरस मामले के ट्रायल को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में ट्रायल उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट में होगा या दिल्ली हाईकोर्ट में, इसका फैसला आज सुप्रीम कोर्ट करेगा. सुप्रीम कोर्ट में पीड़ित परिवार ने याचिका दी है कि यूपी में मामले की जांच और सुनवाई निष्पक्ष नहीं हो पाएगी. इसलिए मामले की सुनवाई दिल्ली में की जाए.

हाथरस मामले के ट्रायल को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला.

आज से चलेगी माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने जबलपुर से नई दिल्ली से होते हुए कटरा जाने के लिए माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन आज से जबलपुर से अपने निर्धारित समय से चलेगी. वहीं सात महीने से बंद अमरावती एक्सप्रेस को रेलवे फिर चलाने जा रहा है.

आज से चलेगी माता वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन

नगर निगम चिकित्सक संघ के डॉक्टर्स की हड़ताल

दिल्ली में नगर निगम के अस्पतालों में चिकित्सकों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. नगर निगम चिकित्सक संघ के डॉक्टरों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.

नगर निगम चिकित्सक संघ के डॉक्टर्स की हड़ताल.

IPL-2020 में आज के मैच

आज IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे. यह मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL-2020 में आज के मैच.
Last Updated : Oct 27, 2020, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details