आज से चार दिवसीय सैन्य कमांडर सम्मेलन, रक्षा मंत्री करेंगे संबोधित
नई दिल्ली में सोमवार से चार दिवसीय कमांडर सम्मेलन शुरू हो रहा है. जिसमें सेना के शीर्ष कमांडर पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ उत्पन्न स्थिति और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भारत की युद्ध तत्परता का व्यापक मूल्यांकन करेंगे.
भारत और अमेरिका के बीच मिनिस्ट्रियल वार्ता
अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले भारत और अमेरिका के बीच तीसरी मिनिस्ट्रियल वार्ता. बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव.
बिहार में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन
बिहार में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है, पहले चरण में मतदान 28 अक्टूबर को होना है, इसलिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है, आज सभी दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे.
बिहार में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को बिहार में दो जगहों पर चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वो दोपहर 12 बजे औरंगाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और शाम 3.55 बजे पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा. सांची विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह सांची विधानसभा में चुनाव प्रचार करेंगे, सीएम यहां बीजेपी प्रत्याशी डॉ. प्रमुराम चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का दूसरा दिन
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का आज दूसरा दिन है. उत्सव के पहले दिन रथयात्रा में सिर्फ आठ देवी-देवताओं ने भाग लिया. कोरोना के संकट के चलते मात्र 200 श्रद्धालु ही इस यात्रा में शामिल हो सके.
कुल्लू दशहरा में आज होगी शाही जलेब
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ रविवार से शुरू हो गया है. कोरोना संकट के कारण आज बिना देवताओं को शाही जलेब आयोजित होगी.
सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा-पंजाब के पराली मामले पर सुनवाई
दशहरे की छुट्टियों के बाद आज खुलेगा सुप्रीम कोर्ट. पहले ही दिन न्यायालय कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करेगा. इनमें मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका और पराली जलाने को लेकर हरियाणा और पंजाब सरकार को निर्देश देने की अपील करने वाली याचिकाएं शामिल हैं.
मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन आज
26 अक्टूबर सोमवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. प्रतिमाओं के विसर्जन का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 29 मिनट से सुबह 8 बजकर 43 मिनट तक है. प्रतिमाओं के विसर्जन की अवधि महज 2 घंटे 14 मिनट है.
मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन आज. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज चंबा को देंगे सौगात
चंबा दौरे पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज. विधानसभा उपाध्यक्ष आज कई सड़कों के शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज. ( फाइल फोटो) IPL-2020: पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबला
IPL में पंजाब और कोलकाता के बीच शारजाह में मुकाबला. भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा मैच.
पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबला.