सरयू नदी के तट पर इस बार भव्य रामलीला
कोरोना संकट के बीच अयोध्या में सरयू नदी के तट पर इस बार भव्य रामलीला होने जा रही है जिसकी शुरुआत आज शनिवार से हो गई. इस रामलीला में सिनेमाई जगत के कई स्टार्स भी शामिल होंगे. यही नहीं रामलीला में भारतीय जनता पार्टी के 2 सांसद और अभिनेता भी अपने-अपने किरदार में नजर आएंगे.
नवरात्र के दूसरेदिन ब्रह्मचारिणी की पूजा
आज नवरात्र का दूसरा दिन है. नवरात्र में श्रद्धालु लगातार माता के दर्शन के लिए जा रहे हैं. ऐसे में कोविड-19 को देखते हुए प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है. नवरात्र के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी.