हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देखिए आज दिन भर किन खबरों पर बनी रहेगी नजर - हिमाचल सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे. आज भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर पर तीसरे दौर की बैठक होगी. मध्य प्रदेश में आज शिवराज सरकार कैबिनेट विस्तार करने जा रही है. देशभर में कांग्रेस आज से 4 जुलाई तक पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार के खिलाफ तहसील से लेकर ब्लॉक स्तरों पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

newstoday of himachal pradesh
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 30, 2020, 6:57 AM IST

  • आज देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

कोरोना संकट और चीन से तनाव के बीच आज शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. पीएमओ ने सोमवार को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. फाइल
  • भारत-चीन के बीच आज होगी कमांडर स्तर पर तीसरे दौर की बैठक

आज भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर पर तीसरे दौर की बैठक होगी. लद्दाख के गलवान घाटी में पिछले दिनों भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव को कम के लिए बातचीत का दौर जारी है.

कॉन्सेप्ट इमेज
  • पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

देशभर में कांग्रेस आज से 4 जुलाई तक पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार के खिलाफ तहसील से लेकर ब्लॉक स्तरों पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज
  • MP में आज होगा शिवराज के मंत्रीमंडल का विस्तार

मध्य प्रदेश में आज शिवराज सरकार कैबिनेट विस्तार करने जा रही है. शपथ समारोह आज शाम 5 बजे भोपाल के मिंटो हॉल में किया जाएगा. सीएम शिवराज चौहान ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी आलाकमान से मुलाकात की थी.

एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान. फाइल
  • हिमाचल में जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हिमाचल की मंडी लोकसभा क्षेत्र के लिए शाम 5 बजे जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली के मद्देनजर सीएम जयराम ठाकुर समेत कई बीजेपी नेता शिमला के बीजेपी कार्यालय में उपस्थित रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल. फाइल
  • कोविड-19 कंटेनमेंट जोन पर स्वास्थ्य विभाग करेगा समीक्षा बैठक

आज स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन भारत में कोविड-19 कंटेनमेंट जोन वाले क्षेत्रों के मौजूदा स्थिति को लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी.

कॉन्सेप्ट इमेज
  • नई कार्यकारणी के गठन के लिए गृह मंत्री से मुलाकात करेंगे झारखंड भाजपा अध्यक्ष

झारखंड में बीजेपी की नई कार्यकारणी का गठन करने के लिए झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

  • माकपा सरकार के खिलाफ आज शिमला में करेगी विरोध प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ माकपा शहरी कमेटी आज शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details