हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज
कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद आज 11 बजे से हिमाचल कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा की जाएगी. इस दौरान सरकार कई बंदिशे लगाने का निर्णय ले सकती है. इसके साथ पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइन भी जारी हो सकती है.
हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज किन्नौर में होगी सड़क बहाली
किन्नौर जिला में बर्फबारी से सड़कें अवरुद्ध हुई हैं. आज पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों की बहाली पर काम करेगा.
किन्नौर में होगी सड़क बहाली जिला हमीरपुर में मार्केट के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव
हमीरपुर जिला में अब वीरवार से सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही खुले रहेंगे बाजार.
जिला हमीरपुर में मार्केट के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव राजस्थान में आज से धारा 144 लागू, राज्य गृह विभाग ने दी जानकारी
कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए राजस्थान में 22 अप्रैल यानि आज से 21 मई तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू की जाएगी. राज्य गृह विभाग ने कहा है कि कोरोना के हालात के मद्देनजर पूरे राज्य में धारा 144 लागू की जाएगी. बता दें कि क्रिमिनल प्रोसीजर कोड (Cr.P.C) की धारा 144 प्रशासन की ओर से शांति कायम करने की कोशिशों के तहत लगाई जाती है.
दिल्ली AIIMS में आज से बंद होगी OPD, दो हफ्तों तक नॉन-कोविड मरीजों का नहीं होगा इलाज
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. ऐसे में 22 अप्रैल से अगले दो हफ्तों तक अस्पताल में ओपीडी सर्विस बंद रहेगी. अगर दो हफ्तों बाद भी हालात नहीं सुधरे, तो ये समयसीमा और बढ़ाई जा सकती है.
दिल्ली AIIMS में आज से बंद होगी OPD RCB vs RR: बैंगलोर और राजस्थान के बीच मुकाबला आज
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 16वां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने जा रहा है. ये मैच आज शाम 07:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल में इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिली है. ऐसे में आज का मुकाबला भी काफी जबरदस्त होने वाला है.
RCB vs RR: बैंगलोर और राजस्थान के बीच मुकाबला आज पृथ्वी दिवस आज
दुनिया भर में आज पृथ्वी दिवस मनाया जाएगा. पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को बचाने तथा दुनिया भर में पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ 22 अप्रैल के दिन 'पृथ्वी दिवस' यानि 'अर्थ डे' मनाने की शुरूआत की गई थी. इसे 1970 में शुरू किया गया.