मंडी में विश्व जल दिवस पर आयोजित समारोह में सीएम करेंगे शिरकत
- मंडी जिले के कुथाह में विश्व जल दिवस पर आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत करेंगे. इससे पहले सीएम जंजहैली में नवनिर्मित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय भवन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विज्ञान भवन का उद्धाटन, साथ ही जंजहैली में बनने वाले बस अड्डे का शिलान्यास करेंगे.
सीएम जयराम ठाकुर (फाइल फोटो).
राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में कुश्ती प्रतियोगिता
- राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले में आज से शुरू से होगी कुश्ती प्रतियोगिता. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देशभर से पहलवान बिलासपुर पहुंचे है. 23 मार्च को विजेता पहलवान को सीएम जयराम ठाकुर सम्मानित करेंगे.
नलवाड़ी मेले में कुश्ती प्रतियोगिता.
निर्वासित तिब्बती सरकार के बजट सत्र का 7वां दिन
- धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती सरकार के बजट सत्र का 7वां दिन आज. सदन में सलाना बजट, नेपाल में रह रहे तिब्बतियों की दशा और अमेरिकी सरकार द्वारा तिब्बतियों के लिए बनाए गए नए कानून पर सदन में होगी चर्चा.
निर्वासित तिब्बती सरकार का बजट सत्र.
नगर निगम चुनावों के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन पत्र
- हिमाचल में नगर निगम चुनावों के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन पत्र. कांग्रेस ने जारी की अपने प्रत्याशियों की लिस्ट... बीजेपी ने नहीं की है अपने प्रत्याशियों की घोषणा.
24 मार्च तक खराब रहेगा मौसम
- हिमाचल में आज से 24 मार्च तक खराब रहेगा मौसम, मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट.
हिमाचल में खराब रहेगा मौसम.
पीएम मोदी जल शक्ति अभियान का करेंगे शुभारंभ
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विश्व जल दिवस’ के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘जल शक्ति अभियान’ का शुभारंभ करेंगे. इस अभियान को ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन’ नाम दिया गया है. इससे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों को सूखे से राहत मिलेगी.
लोकसभा में पेश होगा बिल
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उपराज्यपाल (एलजी) को सर्वशक्तिमान बनाने वाले बिल पर सोमवार को लोकसभा की मुहर लग सकती है. सरकार ने इससे संबंधित दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र शासन संशोधन बिल को पारित कराने के लिए लोकसभा में इसे पेश कराने का फैसला किया है.
एलजी और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक लगेगा कोराना का टीका
- आज से लोग सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक कोराना का टीका लगवा सकेंगे. इसके लिए सभी अस्पतालों में तैयारी पूरी हो गई है. टीकाकरण को को बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने यह कदम उठाया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सभी सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र बढ़ाए जा रहे हैं. केंद्रों की संख्या को बढ़ाकर एक हजार तक किया जाएगा.
दिल्ली में कोविड टीकाकरण.