आज 11 बजे होगा कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया का अंतिम संस्कार
प्रदेश के पूर्व मंत्री और कांगड़ा के फतेहपुर से कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया का आज सुबह 11 बजे उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा. पठानिया का 78 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को सुबह निधन हो गया था.
विधायक सुजान सिंह पठानिया (फाइल फोटो) ट्रैफिक प्लान की शुरुआत करेंगे मंत्री सुरेश भारद्वाज
आज शिमला पुलिस के नए ट्रैफिक प्लान की शुरुआत करेंगे मंत्री सुरेश भारद्वाज. बचत भवन में सुबह 11 बजे यातायात विनिमय और प्रबंधन को लेकर आयोजित होगा कार्यक्रम.
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज. आज यदोपती ठाकुर कांग्रेस पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता करेंगे
हिमाचल युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपती ठाकुर दोपहर 2 बजे कांग्रेस पार्टी कार्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता करेंगे. इस दौरान वह स्वास्थ्य विभाग (Igmc)में हुए घोटाले से जुड़े दस्तावेज जारी करेंगे.
कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी
देश में स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है. नीति आयोग ने बताया था कि देशभर में स्वास्थ्यकर्मियों को आज से कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी.
वित्त मंत्री बजट चर्चा का जवाब देंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन आज सुबह 10 बजे लोकसभा में बजट चर्चा का जवाब देंगी. इसके लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन को सूचित किया कि 13 फरवरी को सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (फाइल फोटो) पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान
आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 2,786 पंचायतों के लिये आज मतदान होगा. यह चुनाव मतपत्र के जरिये कराया जा रहा है.
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में आज
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से चेन्नई में खेला जाएगा. मैच 9:30 बजे शुरू होगा. चार मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 0-1 से आगे है.
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में आज राजस्थान में ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज राजस्थान दौरे का दूसरा दिन है. दूसरे दिन राहुल गांधी रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे.
राजस्थान में ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे राहुल गांधी