- मुख्यमंत्री जारी करेंगे पोस्टर
हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 साल पूरा होने पर प्रदेश सरकार ने वर्ष भर के लिए 51 समारोह आयोजित करने का एलान किया है. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज वन विभाग की स्वर्णिम यात्रा का पोस्टर जारी करेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह करीब 11:30 बजे होगा.
- कुल्लू में आज होगी वोटिंग
प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत समिति कुल्लू में आज वोटिंग होगी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नहीं बन सके. भाजपा ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत है और हाउस पूरा करने के लिए 22 सदस्य उनके पास हैं, लेकिन हाउस में सिर्फ 20 ही सदस्य पहुंचे और कोरम पूरा नहीं हो सका. जिस कारण चुनाव टाल दिए गए और अब आज वोटिंग की जाएगी.
- जींद में आज किसानों की होगी महापचांयत
6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम के ऐलान के बाद किसान आंदोलन फिर से गति पकड़ने लगा है. किसान लगातार दिल्ली की और कूच कर रहे हैं. कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आज हरियाणा के जींद में किसान की महापंचायत होगी. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत भी शिरकत करेंगे.
- हिंसा मामले में आज सुनवाई
राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
- बेंगलुरु में आज शुरू होगा एयरो इंडिया शो