हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NEWSTODAY: जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Newstoday himachal pradesh.
आज की बड़ी खबरें.

By

Published : Feb 3, 2021, 7:03 AM IST

  • मुख्यमंत्री जारी करेंगे पोस्टर

हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 साल पूरा होने पर प्रदेश सरकार ने वर्ष भर के लिए 51 समारोह आयोजित करने का एलान किया है. इस अभियान के तहत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज वन विभाग की स्वर्णिम यात्रा का पोस्टर जारी करेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह करीब 11:30 बजे होगा.

जयराम ठाकुर, मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश. ( फाइल फोटो)
  • कुल्लू में आज होगी वोटिंग

प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत समिति कुल्लू में आज वोटिंग होगी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नहीं बन सके. भाजपा ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत है और हाउस पूरा करने के लिए 22 सदस्य उनके पास हैं, लेकिन हाउस में सिर्फ 20 ही सदस्य पहुंचे और कोरम पूरा नहीं हो सका. जिस कारण चुनाव टाल दिए गए और अब आज वोटिंग की जाएगी.

फाइल फोटो.
  • जींद में आज किसानों की होगी महापचांयत

6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम के ऐलान के बाद किसान आंदोलन फिर से गति पकड़ने लगा है. किसान लगातार दिल्ली की और कूच कर रहे हैं. कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आज हरियाणा के जींद में किसान की महापंचायत होगी. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत भी शिरकत करेंगे.

डिजाइन फोटो.
  • हिंसा मामले में आज सुनवाई

राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

सुप्रीम कोर्ट.
  • बेंगलुरु में आज शुरू होगा एयरो इंडिया शो

बेंगलुरु में आज से एयरो इंडिया शो शुरू हो रहा है. 14 देशों के एयरक्राफ्ट और दूसरे प्रोडक्ट यहां डिस्प्ले किए जाएंगे. एयरो शो के जरिए भारत दुनिया को अपनी ताकत भी दिखाएगा

बेंगलुरु में आज शुरू होगा एयरो इंडिया शो.
  • स्वदेशी तेजस विमान के लिए आज सौदे पर होंगे हस्ताक्षर

भारतीय वायुसेना और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बीच आज 83 स्वदेशी तेजस विमान के लिए डील पर हस्ताक्षर होने वाले हैं. 48,000 करोड़ के सौदे पर हस्ताक्षर होंगे

स्वदेशी तेजस विमान के लिए आज सौदे पर होंगे हस्ताक्षर.
  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने 3 और 4 फरवरी को ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिला के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 6 फरवरी से फिर से मौसम साफ रहेगा.

डिजाइन फोटो.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर: प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से जेबीटी के 34 पदों को बैच वाइज भरा जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details