पीएम मोदी छह राज्यों में करेंगे लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वैश्विक आवास निर्माण प्रौद्योगिकी प्रतियोगिता-भारत के तहत 6 राज्यों में ‘लाइट हाउस’ परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. PMO की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक वीडियो कांफ्रेस से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आशा इंडिया यानी ‘‘अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलरेटर'' के विजेताओं की घोषणा भी करेंगे.
सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर शामिल होगा भारत
भारत आज सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल होगा. यूएनएसएसी ने पांच स्थायी सदस्य और 10 स्थाई सदस्य होते हैं. भारत को अस्थायी सदस्य के तौर पर आठवीं बार सीट मिली है.
किसान आंदोलन का 37वां दिन
केंद्र के तीन कृषि कानून के खिलाफ 37वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी. कानून वापसी और एमएसपी पर किसानों और केंद्र सरकार के बीच फंसा पेंच.
नामांकन प्रक्रिया का आज दूसरा दिन
हिमाचल प्रदेश में पंचायत राज चुनाव के नामांकन प्रक्रिया का आज दूसरा दिन है. चंबा में आज सैकड़ों प्रत्याशी आज अलग-अलग पदों के लिए भरेंगे नामांकन..
आज से शुरू होगी नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा
इस साल मार्च में कोविड महामारी के कारण वंदे भारत की सेवाएं रोक दी गई थीं. अब तक, भारतीय रेलवे 1,768 में से 1,089 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रही है. इसी कड़ी में नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस आज से अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस (फाइल फोटो). आज से कारें-टू व्हीलर होंगे महंगे
आज से कारें खरीदना भी महंगा हो जाएगा. दरअसल, ऑटोमोबाइल कंपनियां नए साल में अपने कई मॉडल के दाम 5 फीसदी तक बढ़ाने जा रही हैं. जिसके बाद कारें महंगी हो जाएंगी. जो कंपनिया अपने कारों के दाम बढ़ा रही हैं उनमें मारुति सुजुकी इंडिया, निसान, रेनॉ इंडिया शामिल हैं.
बीग बैश लीग का 22वां मुकाबला
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मशहूर घरेलू टी20 लीग बिगे बैश लीग जारी है. बीग बैश लीग के 22वें मुकाबले में आज मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर के बीच टक्कर होगी.
नाना पाटेकर का जन्मदिन
हिंदी सिनेमा के सीनियर एक्टर में से एक नाना पाटेकर का आज जन्मदिन है. उनका जन्म 1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र में हुआ था. नाना पाटेकर का असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है. सिनेमा जगत में बेहतरीन योगदान के लिए 2013 में उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है.