IMA में पासिंग आउट परेड आज, देश को मिलेंगे 325 सैन्य अफसर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आज पासिंग आउट परेड होगी. पासिंग आउट परेड की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. देश को सबसे ज्यादा अधिकारी उत्तर प्रदेश देने जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा अधिकारी हरियाणा के होंगे.
किसान आंदोलन का आज 17वां दिन
कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन 17वें दिन भी जारी है. किसान संगठनों ने दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक ठप करने की चेतावनी दी है. साथ ही अलग-अलग टोल प्लाजा को फ्री करने का भी ऐलान किया है.
आज पलवल में टोल प्लाजा को फ्री कर सकते हैं किसान
आज किसान नेशनल हाईवे 19 पर पलवल के तुमसरा गांव के पास बने टोल प्लाजा को टोल फ्री करने की कोशिश करेंगे. किसानों को रोकने के लिए पहले से ही पुलिस बल को तैनात किया गया है.